जब इस कंट्रोवर्सियल एक्ट्रेस के कारण बुरे फंस गए थे मिथुन चक्रवर्ती, संजय दत्त ने की थी मदद
- 1 / 12
Mithun Chakraborty Sanjay Dutt: मिथुन चक्रवर्ती बॉलीवुड के सुपरस्टार एक्टर रहे हैं। उन्होंने अपनी अदाकारी से करोड़ों भारतीयों का दिल जीता। भारत के बाहर भी उनके चाहने वालों की कोई कमी नहीं थी। लेकिन यही मिथुन चक्रवर्ती अपनी फिल्मों के कारण ही एक बार मुश्किल में फंस गए थे। तब संजय दत्त ने उनकी मदद की थी।
- 2 / 12
दरअसल 80 के दशक में मिथुन बहुत बड़े कलाकार थे। उस दौर में उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में की थीं।
- 3 / 12
उन दिनों मिथुन ने कंट्रोवर्सियल एक्ट्रेस मंदाकिनी के साथ करीब दर्जन भर फिल्में की।
- 4 / 12
मंदाकिनी के साथ इतनी फिल्में करने के कारण मिथुन का नाम उनके साथ जुड़ने लगा।
- 5 / 12
ये वो वक्त था जब मंदाकिनी पर दाऊद इब्राहिम की नजर थी। दाऊद इब्राहिम तब तक काफी कुख्यात हो चुका था।
- 6 / 12
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उन दिनों दाऊद के लोगों की तरफ से मिथुन को धमकियां भी मिलीं कि वह मंदाकिनी से दूर रहें।
- 7 / 12
हालांकि इन धमकियों को मिथुन ने नजरअंदाज करते हुए आगे भी मंदाकिनी के साथ फिल्में साइन करना जारी रखा।
- 8 / 12
बाद में मिथुन को आभास हुआ कि कुछ लोग उनकी गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं। आए दिन उनके घर पर अंजाम भुगतने की धमकी देने वाले फोन कॉल्स भी आने लगे।
- 9 / 12
मिथुन का परिवार उन फोन कॉल्स से काफी डर गया। मिथुन को भी चिंता सताने लगी।
- 10 / 12
तब मिथुन ने संजय दत्त से अपनी परेशानी बताई। संजय दत्त ने मिथुन को इस मुसीबत से निकालने का आश्वासन दिया और ये भी कहा कि अब वह मंदाकिनी के साथ फिल्में ना करें।
- 11 / 12
कहा जाता है कि तब संजय दत्त ने अंडरवर्ल्ड में अपने कुछ जानकार लोगों से मिथुन के बारे में बात की और मामले को सुलझाया।
- 12 / 12
तब से लेकर आज तक मिथुन और संजय दत्त बहुत अच्छे दोस्त हैं। दोनों के बीच की दोस्ती अकसर फिल्मी पार्टियों में दिख जाती है। (Photos: Social media)