मनोज तिवारी से उमर अब्दुल्ला तक: इन नेताओं की शादी नहीं रही सफल, पार्टनर से हुआ तलाक
- 1 / 6
दो लोग शादी करते हैं, घर बसाते हैं और फिर कुछ ऐसा होता है कि दोनों तलाक लेकर अलग हो जाते हैं। हर रोज तलाक के तमाम मामले अदालतों तक पहुंचते हैं। ढेरों बड़ी और मशहूर शख्सियतों के भी तलाक हुए हैं। बात राजनेताओं की करें तो यहां भी ऐसे कई नाम हैं जो तलाक के बाद अपने पार्टनर से अलग हो चुके हैं। आइए डालें ऐसे ही कुछ नामों पर एक नजर:
- 2 / 6
मनोज तिवारी की पत्नी का नाम सुरभि तिवारी है। सुरभि उनकी दूसरी पत्नी हैं। बीजेपी सांसद मनोज तिवारी की पहली पत्नी का नाम रानी तिवारी था। साल 2012 में रानी ने मनोज तिवारी से तलाक ले लिया था। (Photos: Social media)
- 3 / 6
लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और राजद विधायक तेज प्रताप यादव की शादी साल 2018 में ऐश्वर्या राय से हुई थी। हालांकि शादी के कुछ महीनों बाद ही दोनों के बीच अलगाव की खबरें मीडिया में आने लगीं। सालभर के अंदर ही बात तलाक तक पहुंच गई। तेज प्रताप यादव और ऐश्वर्या एक दूसरे से अलग हो चुके हैं। (Photos Social media)
- 4 / 6
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने साल 1994 में दिल्ली की पायल नाथ से शादी रचाई थी। दोनों के दो बेटे हैं। पायल और उमर का रिश्ता खराब हुआ तो बात तलाक तक पहुंच गई। दोनों के तलाक का मामला कोर्ट में है। पायल और उमर अब्दुल्ला करीब एक दशक से अलग रह रहे हैं। (Photo: Indian Express)
- 5 / 6
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने तीन बार शादी रचाई। पहली शादी 1981 में तिलोत्मा मुखर्जी से हुई थी। कुछ साल बाद थरूर तिलोत्मा से तलाक लेकर अलग हो गए। उनकी दूसरी शादी कनाडाई मूल की क्रिस्टा गिल्स से हुई। 2012 में शशि थरूर ने क्रिस्टा से भी तलाक ले लिया। शशि थरूर की तीसरी पत्नी का नाम सुनंदा पुष्कर था। (Photo: Indian Express)
- 6 / 6
चंडीगढ़ से बीजेपी सांसद किरण खेर के पति अनुपम खेर हैं। अनुपम उनके दूसरे पति हैं। किरण खेर के पहले पति का नाम गौतम बेरी था। 1985 में गौतम से तलाक लेने के बाद किरण खेर ने अनुपम खेर से शादी रचा ली थी। (Photo: Anupam Kher Instagram)