‘सबको लगा मर गई ममता बनर्जी..’, बंगाल सीएम पर हमले के मुख्य आरोपी ने खोले थे कई राज
- 1 / 12
Mamata Banerjee TMC : पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव (West Bengal Elections 2021) हो रहे हैं। ममता चुनावों में व्हीलचेयर पर ही प्रचार करती दिख रही हैं। उन्हें चुनाव प्रचार के दौरान चोट लग गई थी। 31 साल पहले उन्हें एक और चोट लगी थी जिसने तब बंगाल में काफी हंगामा मचाया था। तब ममता बनर्जी कांग्रेस पार्टी में थीं।
- 2 / 12
16 अगस्त,1990 को ममता बनर्जी पर साउथ कोलकाता के हाजरा में हमला हुआ था। आरोप लगा था बंगाल में सीपीएम की युवा विंग, डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया (DYFI) के कार्यकर्ताओं पर।
- 3 / 12
हमले में ममता बनर्जी का सिर फूट गया था और उन्हें गंभीर चोटें आई थीं। हमले के बाद मीडिया में छपा था कि इस तरह के हमले से ममता को अपंग करने या उनकी हत्या करने की साजिश रची गई।
- 4 / 12
पुलिस ने सीपीएम यूथ विंग के सचिव लालू आलम को गिरफ्तार किया और हमले का मुख्य अभियुक्त भी बनाया। हालांकि 29 साल बाद सितंबर 2019 को लालू को कोर्ट ने आरोपों से बरी कर दिया।
- 5 / 12
बरी होने के बाद लालू आलम ने टाइम्स ऑफ इंडिया को इंटरव्यू दिया था जिसमें उसने ममता बनर्जी पर हमले से जुड़ी कई बातें शेयर की थीं।
- 6 / 12
लालू आलम ने अपनी सफाई में बताया था कि हमले के बाद ऐसी अफवाह उड़ी कि ममता बनर्जी की इस हमले में मौत हो गई है, जिससे सीपीएम नेता बहुत घबरा गए।
- 7 / 12
बकौल लालू आलम सीपीएम नेतृत्व चाहता था कि इस हमले में किसी को आरोपी बनाया जाए और जल्द ही उन्होंने मेरा नाम दे दिया। मुझे आरोपी बनाने के लिए छेड़छाड़ कर मेरी फोटो बनाई गई। पुलिस के पास मेरी फोटो का कोई नेगेटिव नहीं था, जिसके आधार पर मुझे आरोपी बनाया गया था, लेकिन पुलिस वालों ने 90 दिनों के अंदर ही चार्जशीट फाइल कर दी थी।
- 8 / 12
लालू आलम ने ये भी बताया था कि इस हमले के करीब 11 साल बाद उनके भाई जो कभी सीपीएम में थे उन्होंने बीजेपी जॉइन कर ली। इस कारण उनकी एक फोटो कॉपी की दुकान छीन ली गई।
- 9 / 12
29 साल बाद आरोपों से बरी होने के बाद लालू आलम ने ममता बनर्जी से अपील की थी कि उन्हें उनकी फोटोकॉपी की दुकान वापस दे दी जाए।
- 10 / 12
साल 1990 में हुए उस हमले के बाद ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल की राजनीति में बड़ा नाम बन गई थीं।
- 11 / 12
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के साथ ममता बनर्जी।
- 12 / 12
Photos: PTI and Social media