जब ममता बनर्जी के लिए ऋतिक रौशन ने बयां किया प्यार, कहा था- इनके लिए कुछ कर सकता हूं
- 1 / 21
Mamata Banerjee Hrithik Roshan: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव (West Bengal Elections) हो रहे हैं। 2 मई को नतीजों के ऐलान के साथ साफ हो जाएगा कि क्या ममता बनर्जी तीसरी बार राज्य की मुख्यमंत्री बनेंगी या फिर इस बार उन्हें सत्ता से बाहर जाना पड़ेगा। फिलहाल चाहे जो भी हो लेकिन ममता बनर्जी के चाहने वालों की फेहरिस्त में कई बड़े नाम शामिल हैं। इनमें शाहरुख खान (Shahrukh Khan), संजय दत्त Sanjay Dutt) के अलावा ऋतिक रौशन का नाम भी शामिल है।
- 2 / 21
ऋतिक रौशन ममता बनर्जी के लिए अपने प्यार और सम्मान का खुलकर इजहार भी कर चुके हैं।
- 3 / 21
दरअसल साल 2015 में ऋतिक आईपीएल 8 की ओपनिंग सेरेमनी में शामिल होने कोलकाता पहुंचे थे।
- 4 / 21
कार्यक्रम में ममता बनर्जी भी शामिल हुई थीं। ममता और ऋतिक ने एक साथ मीडिया से बात की थी।
- 5 / 21
तब ऋतिक रौशन ने कहा था कि जब भी मैं ममता दीदी के मुस्कुराते चेहरे को देखता हूं तो वह प्रेम से भरा ही होता है। ये मैं ही जानता हूं कि मैं ममता बनर्जी से कितना प्यार करता हूं और इसलिए उनके लिए कुछ भी कर सकता हूं।
- 6 / 21
ऋतिक ने बताया था कि मैंने अपनी लाइफ का पहला लाइव परफॉर्मेंस भी कोलकाता में ही दिया था। और उस कार्यक्रम में ममता बनर्जी भी मौजूद थीं। वह पूरे टाइम मेरी ओर मुस्कुराते हुए देख रही थीं।
- 7 / 21
तब ममता बनर्जी ने ऋतिक से आग्रह किया था कि आप लोग कोलकाता में भी फिल्मों की शूटिंग किया करें। इसपर ऋतिक ने उनसे कहा था कि मुझसे जितना हो सकेगा मैं करूंगा।
- 8 / 21
बता दें कि ममता बनर्जी और ऋतिक रौशन बहुत अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं। ममता बनर्जी उन्हें जन्मदिन पर बधाई देना भी नहीं भूलतीं।
- 9 / 21
ममता बनर्जी के साथ की ये तस्वीर ऋतिक रौशन ने अपने ट्विटर अकाऊंट से भी शेयर की थी।
- 10 / 21
फिल्म अभिनेता शाहरुख खान से भी ममता बनर्जी के काफी अच्छे संबंध हैं। शाहरुख खान ने तो एक बार सबके ही सामने ममता बनर्जी के पैर भी छू लिये थे।
- 11 / 21
ये पूरा वाकया साल 2017 का है। शाहरुख समेत बॉलीवुड की कई दिग्गज हस्तियां कोलकाता फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने कोलकाता पहुंची थीं। इनमें अमिताभ बच्चन और कमल हासन भी शामिल थे।
- 12 / 21
कार्यक्रम में ममता बनर्जी भी पहुंची थीं। प्रोग्राम खत्म होने के बाद शाहरुख को सीधे एयरपोर्ट जाना था। ममता बनर्जी ने उन्हें अपनी सैंट्रो कार में बिठाया और खुद एयरपोर्ट तक छोड़ने गईं।
- 13 / 21
कार जब कोलकाता एयरपोर्ट पर पहुंची तो ममता बनर्जी ने उतरकर शाहरुख के लिए कार का दरवाजा खोला। शाहरुख ने ममता को गले लगाया और विदा लेते समय उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिये। इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ था।
- 14 / 21
बता दें कि शाहरुख खान और ममता बनर्जी आपस में काफी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं।
- 15 / 21
ममता शाहरुख खान को अपना भाई मानती हैं।
- 16 / 21
शाहरुख खान भी ममता बनर्जी को बहन की तरह ही प्यार और सम्मान देते हैं।
- 17 / 21
कई मौकों पर दोनों एक साथ मस्ती करते नजर आ चुके हैं।
- 18 / 21
शाहरुख कान ममता बनर्जी के कालीघाट वाले पुराने पैतृक आवास पर भी आ चुके हैं। ममता ने उन्हें अपने हाथ से बनाकर नाश्ता कराया था।
- 19 / 21
शाहरुख खान को ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल का ब्रांड एंबेसडर भी बनाया था।
- 20 / 21
बता दें कि बॉलीवुड सुपरस्टार्स से इतने अच्छे रिश्ते के बावजूद भी ममता बनर्जी ने कभी उन्हें अपने चुनाव प्रचार के लिए नहीं बुलाया।
- 21 / 21
(Photos: PTI And Social Media)