मुलायम सिंह के घर ब्याही हैं लालू प्रसाद की बेटी राजलक्ष्मी यादव, राजपूत हैं उनकी ये तीनों सास
- 1 / 9
Lalu Prasad Yadav Daughter Rajlakshmi Yadav: लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी (Rabri Devi) की सबसे छोटी बेटी हैं राजलक्ष्मी यादव। राजलक्ष्मी का जन्म साल 1990 में लालू के सीएम बनने के बाद हुआ था। राजलक्ष्मी यादव की शादी मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के परिवार में उनके पोते तेज प्रताप सिंह यादव (Tej Pratap Singh Yadav) से हुई है। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) रिश्ते में राजलक्ष्मी यादव के ससुर लगते हैं। मुलायम फैमिली में राजलक्ष्मी की तीन सास राजपूत परिवार से बिलॉन्ग करती हैं। आइए जानें उनके बारे में कुछ बातें:
- 2 / 9
राजलक्ष्मी यादव की शादी तेज प्रताप के साथ साल 2015 में हुई थी।
- 3 / 9
डिम्पल यादव मुलायम परिवार की बड़ी बहू हैं। डिंपल यादव राजलक्ष्मी यादव की सास लगती हैं। सीएम अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव उत्तराखंड की हैं।
- 4 / 9
डिंपल यादव के पिता रिटायर्ड आर्मी कर्नल एससी रावत अलमोड़ा में पोस्टेड थे। डिंपल मूल रूप से क्षत्रिय परिवार से आती हैं।
- 5 / 9
अपर्णा यादव, मुलायम सिंह यादव के छोटे पुत्र प्रतीक यादव की पत्नी हैं। इस नाते वह भी राजलक्ष्मी यादव की सास लगती हैं।
- 6 / 9
अपर्णा यादव वरिष्ठ पत्रकार तथा सूचना आयुक्त रहे अरविंद सिंह बिष्ट की बेटी हैं। अपर्णा यादव भी राजपूत परिवार से आती हैं।
- 7 / 9
शिवपाल यादव के बेटे आदित्य की शादी राजलक्ष्मी सिंह यादव से हुई है। राजलक्ष्मी सिंह राजपूत राजघराने से संबंध रखती हैं।
- 8 / 9
राजलक्ष्मी की मां शारदा कुंवर सिंह राजपूताना मैहर स्टेट की राजकुमारी रही हैं। राजलक्ष्मी के परिवार ने ही मैहर में शारदा देवी के मंदिर का जीर्णोद्धार कराया था। हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह राजलक्ष्मी के नाना लगते हैं।
- 9 / 9
All Photos: Social Media