
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने शुक्रवार (5 अगस्त) को गाय के लिए ट्वीट किया है। यह ट्वीट उन्होंने पत्रकार राहुल कंवल के समर्थन में किया था। देखिए क्या था ट्वीट और लालू ने उसपर क्या लिखा-

अपने ट्वीट में राहुल कंवल ने आजतक की खबर का जिक्र किया। उसमें राजस्थान की सबसे बड़ी गऊशाला की बुरी स्थिति दिखाई गई थी। (फोटो- ट्विटर)

इसपर लालू यादव ने ट्वीट किया, 'जो हाल इन तथाकथित स्वंयघोषित राष्ट्रवादी रक्षकों ने "गौ-मैया" का किया है वही "गंगा-मैया" का करेंगे। कहाँ है आरएसएस?' (फोटो- ट्विटर)

लोगों ने इस बात पर लालू का ही मजाक बनाया। यहां ऐसे-ऐसे ट्वीट आए। (फोटो- ट्विटर)

(फोटो- ट्विटर)

(फोटो- ट्विटर)