BIGG BOSS फिनाले से पहले KKHH 3 के वीडियो में दिखा मंदाना का हॉट अवतार
- 1 / 7
22 जनवरी को रिलीज होने वाली इंडिया की पहली पॉर्न कॉमेडी फिल्म 'क्या कूल हैं हम 3' के ट्रेलर ने यूट्यूब पर 1 करोड़ व्यू का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म के ट्रेलर में हॉट सीन्स और डबल मीनिंग डायलॉग्स की भरमार है। अब इस फिल्म के मेकर्स ने मूवी की लीड एक्ट्रेस मंदाना करीमी का एक बिहाइंड द सीन वीडियो यूट्यूब पर अपलोड किया है। फिल्म के प्रमोशन के लिए रिलीज इस वीडियो में मंदाना टू पीस बिकनी में नजर आ रही हैं। वीडियो में वे साइकिल चलाते और आइसक्रीम खाते भी दिखती हैं। ईरानी मॉडल मंदाना टीवी रियल्टी शो बिग बॉस 9 में भी नजर आ रही हैं। इस शो का फाइनल 23 जनवरी को होगा। मंदाना को इस जीत का सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा है। आगे की स्लाइड्स में देखें, वीडियो के स्क्रीनशॉट्स (SOURCE: YOUTUBE)
- 2 / 7
इस फिल्म में मंदाना के अलावा तुषार कपूर और आफताब शिवदासानी भी हैं, जो पोर्न स्टार का रोल कर रहे हैं।
- 3 / 7
जनवरी आखिर में ही सनी लियोनी की मस्तीजादे भी रिलीज हो रही है। यह फिल्म भी एक अडल्ट कॉमेडी है।
- 4 / 7
फैंस को उम्मीद है कि बोल्ड अवतार में मंदाना और सनी लियोनी के बीच कड़ी टक्कर होगी। ऐसे में मंदाना का नया वीडियो लॉन्च करके फिल्ममेकर्स ने अपना दावा मजबूत किया है।
- 5 / 7
फिल्म में तुषार मंदाना के पिता को शादी के लिए राजी करते नजर आएंगे।
- 6 / 7
नए वीडियो में मंदाना करीमी कुछ यूं नजर आईं।
- 7 / 7
नए वीडियो में मंदाना करीमी बिकनी में नजर आ रही हैं।