Valentine’s Day पर पत्नी संग बाइक पर निकले कुमार विश्वास, लोगों ने पूछा- बजरंग दल का डर नहीं है क्या
- 1 / 5
आम आदमी पार्टी के नेता और कवि कुमार विश्वास वैसे तो आए दिनों पार्टी के चीफ अरविंद केजरीवाल के साथ तल्खियों को लेकर सुर्खियों में आते रहते हैं लेकिन इन दिनों वह अपनी तस्वीरों के जरिए चर्चा में शुमार हुए हैं। दरअसल, कुमार विश्वास 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे के दिन पत्नी संग बाइक राइडिंग कर सेलिब्रेट किया। रोमांटिक दिन को शानदार बाइक पर निकले विश्वास उस वक्त निशाने पर आ गए जब Himanshi singh नाम की महिला ने अपने ट्विटर एकाउंट पर उनकी तस्वीरें क्लिक कर शेयर कीं। हिमांशी ने कुमार विश्वास की बाइक राइडिंग की तस्वीरों पर कैप्शन में निशाना साधते हुए लिखा..''विपक्ष-कानून का उलंघन करते हुए @DrKumarVishwas, देखो एक आम आदमी ने हेलमेट नहीं पहना''
- 2 / 5
हिमांशी के कमेंट को देखकर कुमार विश्वास ने ट्वीट कर लिखा,''क्षमा बालिके, घर के सामने की गली में अपने पार्क के चारों और टहला था। बस, हमका माफ़ी दै दो।"
- 3 / 5
वहीं, कुमार विश्वास की बिना हेल्मेट वाली तस्वीरों पर चुटकी लेते हुए कुछ यूजर्स ने हिमांशी को आड़े हाथों ले लिया। आयुष नाम के यूजर ने हिमांशी को टैग करते हुए लिखा,''आम आदमी हैं बहन, आज गाड़ी है, कल हेल्मेट भी आ जाएगा।'' वहीं, आशुतोष मौर्या नाम के यूजर ने लिखा, ''बहन आपको यातायात सुरक्षा देखनी चाहिए और आप digital India के सहयोग से हेल्मेट अभियान चला सकती हैं।"
- 4 / 5
एक ने लिखा - वैसे आम आदमी मत बोलिये, खास आदमी है देश के कुमार जी।
- 5 / 5
विश्वास की इन तस्वीरों को शेयर करते हुए Pushpendra Tripathi ने लिखा,''इनको देखिये, ये #ValentinesDay वाले दिन भाभी के साथ Bike पर घूम रहे हैं, वो भी UP में। @DrKumarVishwas इनको खौफ नहीं है बजरंग दल और श्री राम सेना का'' ...इस ट्वीट के बाद कुछ लोग बोलने लगे सरकार है इनकी, इन्हें काहे का डर। एक ने लिखा - बहुत बड़ा तीर मार लिया।