‘भानुप्रताप’ को खिलाई थी जहरीली खीर, जानिए अब कहां है सूर्यवंशम के ‘हीरा ठाकुर’ का वो बेटा
- 1 / 8
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के डबल रोल वाली फिल्म सूर्यवंशम (Sooryavansham) को रिलीज हुए 21 साल हो चुके हैं। 1999 में आई यह फिल्म काफी लोकप्रिय हुई थी। लेकिन रिलीज के वक्त से ज्यादा चर्चा इस फिल्म की तब हुई जब यह कई बार टीवी पर दिखाई जाने लगी। सेट मैक्स पर कुछ सालों में ही ये फिल्म कम से कम तीन दर्जन से ज्यादा बार दिखाई जा चुकी है। इस फिल्म को लेकर खूब मीम्स भी बने।
- 2 / 8
सूर्यवंशम के अमिताभ बच्चन भानुप्रताप और हीरा ठाकुर के किरदार में दिखे थे। हीरा ठाकुर भानुप्रताप के बेटे थे।
- 3 / 8
फिल्म के एक चर्चित सीन में हीरा ठाकुर का बेटा अपने दादा भानुप्रताप को जो खीर देता है उसमें कोई जहर मिला देता है। हीरा ठाकुर के उस बेटे का किरदार निभाया था चाइल्ड आर्टिंस्ट पीबीएस आनंद वर्धन ने।
- 4 / 8
आनंद वर्धन ने बतौर बाल कलाकार कई फिल्मों में काम किया। लेकिन जितनी शोहरत सूर्यवंशम से उन्हें मिली किसी और फिल्म से नहीं मिली।
- 5 / 8
आनंद अब बड़े हो चुके हैं। वह साउथ फिल्मों में काम कर रहे हैं। साउथ में श्रुति हसन जैसे कलाकारों के साथ उन्हें फिल्में मिली हैं।
- 6 / 8
आनंद जब 13 साल के थे तब उन्होंने फिल्मों से दूरी बना अपनी पढ़ाई पर ध्यान लगाना शुरू कर दिया था।
- 7 / 8
अब जब वह 27 साल के हो गए हैं तो एक बार फिर से सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर चुके हैं।
- 8 / 8
उन्हें देखकर कोई नहीं कह सकता कि ये वही आनंद वर्धन गहैं जिन्होंने हीरा ठाकुर का बेटा बन दर्शकों का दिल जीत लिया था।