‘मेरे घर में नॉटी हरकतें करती थीं Sara Ali Khan’, करीना कपूर ने बताई सारा की हरकत
- 1 / 8
सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान (Sara Ali Khan) आज बॉलीवुड में फेमस नाम बन चुकी हैं। महज तीन फिल्मों के बावजूद भी सारा की तगड़ी फैन फॉलोइंग बन गई है। सारा के चाहने वाले करोड़ों की संख्या में हैं। लेकिन सारा की पसंदीदा हैं उनकी दूसरी मां करीना कपूर खान (Kareena Kapoor)। करीना कपूर सैफ अली खान से सादी के बाद सारा की मां बन गई हैं। दोनों बहुत अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं। हाल ही में करीना कपूर ने सारा के बचपन की हरकतों को सार्वजनिक किया है।
- 2 / 8
हाल ही में सारा अली खान ने एंटरटेनमेंट पोर्टल पिंकविला से बात करते हुए बताया कि वह शुरू से करीना कपूर की फैन रही हैं। आज भी उन्हे काफी एडमायर करती हैं।
- 3 / 8
इस इंटरव्यू में सारा ने एक करीना का एक वीडियो मैसेज भी दिखाया।
- 4 / 8
इस वीडियो मैसेज में करीना कपूर सारा अली खान के लिए कहती हैं- 'मैंने तुम्हें एक बिगड़ैल, नॉटी लड़की से बदलते हुए देखा है, जो कि मेरे घर में ढेर सारी नॉटी हरकतें किया करती थी
- 5 / 8
सारा अली खान का कहना है कि हां अब मैं बोरिंग हो गई हूं क्योंकि मैं पिज्जा नहीं खाती..लेकिन पिज्जा खाने के लिए पैसे कमाती हूं।
- 6 / 8
करीना के लिए सारा का कहना है कि वह उनके प्रोफेशनलिज्म की मुरीद हैं।
- 7 / 8
सारा ने ये भी कहा कि पहले मैं उनके लिए क्रेजी थी, लेकिन अब मैं उनके लिए बहुत ज्चादा मंत्रमुग्ध नहीं हूं क्योंकि अब तो वह मेरी मां बन गई हैं।
- 8 / 8
वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना कपूर की फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' इसी महीने रिलीज हो रही है तो वहीं सारा वरुण धवन के साथ 'कुली नंबर 1' की शूटिंग में बिजी हैं।