कपिल शर्मा से कश्मीरा शाह तक: फैट से फिट हो इन टीवी सेलेब्स ने फैंस को किया सरप्राइज
- 1 / 6
आम से लेकर खास तक हर कोई चाहता है कि वह फिट रहे। बॉलीवुड और टीवी एक्टर्स तो अपनी फिटनेस और लुक को लेकर कुछ ज्यादा ही कॉन्शियस रहते हैं। हाल के दिनों में कई टीवी सेलेब्स ने अपने बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन से हर किसी को हैरान कर दिया। आइए देखें फैट से फिट तक का सफर तय करने वाले कुछ टीवी एक्टर्स के नाम:
- 2 / 6
हाल ही में बालिका वधू फेम अविका गौर ने अपने ट्रांसफॉर्मेशन से सबको चौंका दिया है। उन्होंने 13 किलो तक अपना वजन कम कर लिया है। पहले वह अनियंत्रित डेली रूटीन के कारण काफी फैटी हो गई थीं।
- 3 / 6
हाल के दिनों में कश्मीरा शाह ने भी अपना वजन काफी कम कर लिया है। वह पहले से ज्यादा स्लिम भी दिखने लगी हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया था कि कड़ी मेहनत के बाद उन्होंने 15 किलो वजन कम कर लिया है।
- 4 / 6
कपिल शर्मा को देख कर कोई भी कह सकता है कि उन्होंने कम से कम 10-12 किलो वेट लूज किया है। कपिल अब पहले से कम फैटी और ज्यादा फिट नजर आ रहे हैं।
- 5 / 6
बिग बॉस हाउस से निकलने के बाद आरती सिंह ने भी अपना वजन काफी कम कर लिया है। आरती का ट्रांसफॉर्मेशन उनके फैंस को खूब पसंद भी आ रहा है।
- 6 / 6
गंगूबाई के कैरेक्टर से फेमस हुईं सलोनी डेनी ने 22 किलो तक वजन घटा लिया है। अकसर लोग सलोनी के वजन का मजाक उड़ाया करते थे।