ग्रीन लहंगा और पति संग डांस, शादी के बाद Kamya Punjabi के रिसेप्शन की तस्वीरें वायरल
- 1 / 8
Kamya Punjabi Shalabh Dang Reception: फेमस टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी एक बार फिर से दुल्हन बन गई हैं। 10 फरवरी को काम्या ने अपने बॉयफ्रेंड शलभ डांग के साथ सात फेरे लिए। शादी के बाद 11 फरवरी को मुंबई में ही इस न्यूली वेड कपल ने रिसेप्शन पार्टी रखी। इस पार्टी में दोनों की गडब की केमिस्ट्री देखने को मिली। रिसेप्शन में परिवार के लोगों के साथ ही करीबी दोस्तों मे शिरकत की। रिसेप्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं।
- 2 / 8
अपने रिसेप्शनमें काम्या पंजाबी डार्क ग्रीन और गोल्डन कलर का लहंगा पहने हुए नजर आईं।
- 3 / 8
इस ड्रेस के साथ काम्या ने हैवी ज्वैलरी कैरी कर अपने लुक को कम्पलीट किया।
- 4 / 8
रिसेप्शन पार्टी में काम्या हाथों में चूड़ा पहने और मांग में सिंदूर लगाए नजर आईं। बालों की बात करें तो उसे काम्या ने मिडिल पार्टेड के साथ ओपन ही रखा।
- 5 / 8
काम्या के पति शलभ डांग ब्लैक इंडो वेस्टर्न ड्रेस में नजर आए। शलभ इस ड्रेस में काफी डैशिंग लग रहे थे।
- 6 / 8
अपने रिसेप्शन में काम्या काफी खूबसूरत औऱ खुश नजर आईं। उन्होंने पति संग जमकर डांस भी किया।
- 7 / 8
रिसेप्शन से पहले काम्या के शादी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया में खूब वायरल हुईं।
- 8 / 8
ये काम्या पंजाबी की दूसरी शादी है। इससे पहले उन्होंने साल 2003 में बंटी नेगी से शादी की थी। काम्या बंटी से 2013 में अलग हो गई थीं। दोनों की एक बेटी भी है।