
आतंकी संगठन ISIS के खिलाफ अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी और रुस जैसे देश बड़े पैमाने पर सैन्य कार्रवाई कर रहे हैं। इसके बावजूद, संगठन के मनोबल पर कोई असर नहीं पड़ रहा। बंधकों को बुरी से बुरी मौत मारने के कुख्यात इस संगठन ने दोबारा से कुछ वीडियोज जारी किए हैं। वीडियोज को जंग की मार झेल रहे यमन में शूट किया गया है। इनमें दिखाया गया है किस तरह बंधकों के गले में मोर्टार बांधकर उन्हें उड़ा दिया गया। कुछ को नाव में बैठाकर समुद्र में कुछ दूरी तक ले जाया गया और बाद में बोट में धमाका कर दिया गया। इसके अलावा, कुछ बंधकों को आतंकियों ने रॉकेट लॉन्चर्स से उड़ा दिया। बता दें कि ऐसे वीडियोज से विद्रोहियों के मन में डर बैठाने की कोशिश में लगे आईएसआईएस ने पहली बार ऐसा नहीं किया है। इससे पहले भी आईएआईएस ने जॉर्डन के एक पायलट को पिंजरे में जिंदा जला दिया था। इसकी पूरी दुनिया में निंदा हुई थी। इसके अलावा, बंधकों का सिर कलम करने के वीडियोज से ही आईएसआईएस के आतंकी जिहादी जॉन को पूरी दुनिया में पहचाना गया। (PHOTOS: VIDEO SCREENSHOTS)

आईएसआईएस ने जो वीडियो जारी किया है, उसमें चार बंधक ऑरेंज जंपसूट में नजर आते हैं। उनके गले में मोर्टार बंधे हुए हैं। बाद में इनमें धमाका करके इन्हें मार दिया जाता है।

कुछ बंधकों को रॉकेट लॉन्चर से उड़ा दिया जाता है।

आईएआईएस के वीडियो में दिखाया जाता है कि वे बंधकों को नाव में बिठाकर समुद्र में ले जाते हैं।

बाद में बंधकों से भी नाव को धमाके से उड़ा देते हैं।