

ट्रेन में जैसे ही आप प्रवेश करेंगे तो एयर होस्टेस की तर्ज पर ट्रेन होस्टेस भी आपका गर्मजोशी से स्वागत करेंगी।


ताज के शहर का दीदार करने जाने वाले पर्यटकों को आकषिर्त करने वाली यह ट्रेन 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी और 100 मिनट में 200 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। (IE Photo)




इन सभी सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए यात्रियों को एप डाउनलोड करना होगा और वे निशुल्क सेवा का लाभ उठा सकते हैं। इस दौरान उन्हें सीमित अवधि के विज्ञापन भी दिखाए जाएंगे। (IE Photo)





निजामुद्दीन से यह सुबह 8:10 बजे रवाना होगी और 9:50 बजे आगरा पहुंचेगी। (IE Photo)



ट्रेन में दो एक्जिक्यूटिव वातानुकूलित चेयर कार और आठ सामान्य एसी चेयर कार होंगी। (IE Photo)

इसका किराया 690 रुपये तय किया गया है। (IE Photo)
