इस्लामिक स्टेट इराक एंड सीरिया (ISIS) के बारे में यह बात सभी जानते हैं कि वह दुनिया में दहशत फैलाना चाहता है। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इराक और सीरिया के बाद अब फिलिपींस में भी ISIS ने पैर पसार लिए। आतंकी संगठन की ओर से जारी किए गए नए वीडियो में इस बात का खुलासा किया गया है। ताजा वीडियो में कई आतंकी ट्रेन लेते दिखाई दे रहे हैं। ISIS ने दावा किया है कि वह अपने आतंकियों को फिलिपींस के जंगलों में ट्रेन दे रहा है। आगे की स्लाइड में पढ़ें, ISIS के नए वीडियो के बारे में हैरान करने वाले खुलासे -
इस तस्वीर को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ISIS अपने आतंकियों को कितनी सख्त ट्रेनिंग दे रहा है। इसमें कुछ लड़के कटीली तारों के नीचे से रेंगकर भागते दिख रहे हैं। जिस वक्त ये लोग जमीन पर लेट कर आगे बढ़ रहे थे, ठीक उसी समय ISIS का एक कमांडर गोली भी चला रहा था, जिससे बचते हुए इन लोगों को अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए कहा गया था।
-
-
वीडियो में जितने भी लोग प्रशिक्षण लेते दिख रहे हैं, उनमें सभी ने काले रंग के कपड़े पहने हुए हैं और इसी रंग के कपड़े से चेहरा भी छिपाया हुआ है।
फिलिपींस के जंगल में आतंकियों की ट्रेन ताजा वीडियो को ISIS की पहली 'ब्रांडेड' फुटेज कहा जा रहा है। इसमें कई लड़के हथियारों का प्रशिक्षण लेते दिख रहे हैं। फिलिपींस सरकार कई बार यह दावा कर चुकी है, उसके देश में ISIS को समर्थन करने वाले लोग बेहद कम हैं, लेकिन ताजा वीडियो कुछ और ही तस्वीर दिखा रहा है। अगर वीडियो से ली गई ये तस्वीरें सही हैं, तो फिर फिलिपींस मुसीबत में फंसने वाला है। फिलिपींस के दक्षिणी इलाके में आठ महीने पहले एक आपराधिक गिरोह के आठ सदस्यों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया था। तब खबर आई थी कि उन आतंकियों ने ISIS के साथ गठजोड़ किया हुआ था, जिसके बाद वे मारे गए थे। कहीं इसी गिरोह के बचे हुए सदस्यों के साथ मिलकर तो ISIS ने फिलिपींस में अपना बेस खड़ा नहीं किया है?
