GES 2017: पहले दिन मोदी और इवांका की मुलाकात के अलावा क्या हुआ खास, जानिए यहां
- 1 / 7
मंगलवार (28 नवंबर) को हैदराबाद में वैश्विक उद्यमिता सम्मेलन (जीईएस) के उद्घाटन सत्र में अमेरिकी राष्ट्रपति की बेटी इवांका ट्रंप नेे देश के पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि भारत में बड़े बदलावों की बयार बाह रही है। उन्होंने महिलाओं के लिए भी काफी कुछ कहा। इवांका ट्रंप ने कहा कि विकासशील देशों में महिलाओं के लिए न्यायसंगत कानून बनाने की दिशा में काफी कुछ किया गया है, लेकिन अभी काफी कुछ करना बाकी है।
- 2 / 7
समिट में इवांका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बगल में ही बैठी नजर आईं। पीएम मोदी ने हैदराबाद में उद्यमियों के तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का मंगलवार को उद्घाटन किया। उन्होंने इस मौके पर वैश्विक निवेशकों को आमंत्रित करते हुए कहा कि वे भारत में निवेश के अनुकूल माहौल का फायदा उठाएं।
- 3 / 7
इवांका की मौजूदगी में पीएम मोदी ने पूरी तरह से भारतीय तकनीकि से निर्मित रोबोट 'मित्र' को लॉन्च किया। बताया जा रहा है कि यह रोबोट बेंगलुरु की कंपनी इन्वेंटो रोबोटिक ने तैयार किया है। इसके सीईओ बालाजी विश्वनाथन हैं। इन्वेंटो रोबोटिक कंपनी का कहना है कि यह रोबोट ऑफलाइन ट्रांजैक्शन के गेस्ट को पहनानने में सहायता करेगा। बता दें कि 90 फीसदी ट्रांजैक्शन ऑफलाइन होते हैं।
- 4 / 7
दिलचस्प यह है कि भारतीय तकनीकि से बना यह रोबोट कई भाषाएं भी पहचान सकता है। कंपना का दावा है कि यह रोबोट कस्टमर्स की भाषा समझकर उनकी भाषा में उनसे बात करेगा। ऐसे में कस्टमर्स से बेहतर तालमेल की वजह से यह प्रोडक्ट्स की बिक्री बढ़ाने में मददगार होगा। कंपनी ने ऐसे सिर्फ 5 रोबोट का निर्माण किया है। ऐसे रोबोट होटल में यह रिसेप्शन और रूम सर्विस में ड्यूटी के तौर पर तैनात किया जा सकता है। इसमें नेवीगेशन सिस्टम है। यह पूरे ऑफिस, स्टोर और मॉल में घूमकर लोगों को सिक्युरिटी और सुविधा मुहैया करा सकता है।
- 5 / 7
भारत में आए हर मेहमान को अनोखा तोहफा देने वाले पीएम मोदी ने इवांका ट्रंप को भी खास उपहार दिया है। पीएम जब इवांका ट्रम्प से मिले तो उन्होंने लकड़ी का एक ऐसा गिफ्ट दिया जो गुजरात की कला का खास नमूना था। पीएम मोदी ने इवांका को सडेली क्राफ्ट का एक वुडेन बॉक्स उपहार में दिया। स्किल्ड क्राफ्ट के नमूने के तौर पर दिया गया यह वुडेन बॉक्स गुजरात की काष्ठ कला का बेहतरीन उदाहरण है। सूरत के आसपास लोग इसे बनाकर अच्छी कमाई करते हैं। ज्यामितीय आकार का यह बक्सा मर्करी का एक रूप है जिसे वुडेन बॉक्स को सुंदर बनाने के लिए इस्तेमाल में लाया गया है। इस तरह की काष्ठ कलाकृति का इस्तेमाल वहां दरवाजों की खूबसूरती बढ़ाने, खिड़कियों को सजाने, घर की फर्नीचर को आकर्षक बनाने या ज्वेलरी बॉक्स और फोटो फ्रेम बनाने के लिए किया जाता है।
- 6 / 7
हैदराबाद आकर पीएम मोदी ने वहां के कलाकारों की कलाकृति को भी दिखाया।
- 7 / 7
No Comments.