देश के सबसे धनी अंबानी परिवार की बहू बनने जा रहीं श्लोका मेहता, हैं कई खूबियां, जल्द बनेंगी आकाश की हमसफर- PHOTOS
- 1 / 8
इन दिनों देश के सबसेअमीर कारोबारी मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी की सगाई की खबरें सुर्खियों में छाई हुई हैं। पिछले काफी समय से गुजरात के जाने-माने हीरा कारोबारी की बेटी के साथ आकाश की शादी की खबरें चल रही थीं, लेकिन अब यह खबर पूरी तरह से पक्की हो गई। आकाश अंबानी ने गोवा स्थित रिजॉर्ट एंड स्पा में अपने बचपन की दोस्त श्लोका मेहता को प्रपोज किया और रिंग पहनाई। इस दौरान आकाश और श्लोका का परिवार एक साथ डायनिंग टेबल पर भी दिखाई दिया। इसके बाद से मीडिया से लेकर सोशल साइट्स पर दोनों के परिवारों की तस्वीरें वायरल होने लगीं। आगे की स्लाइड में जानिए एक कारोबारी परिवार में जन्मीं श्लोका की क्या है खुद की पहचान और निजी जिंदगी में कैसी हैं वो। (सभी फोटो इंस्टाग्राम से लिए गए हैं।)
- 2 / 8
श्लोका मेहता काफी शांत स्वभाव वाली हैं। वह ज्यादा किसी से कुछ शेयर नहीं करती हैं। मीडिया से भी काफी दूरी बनाकर रहती हैं। अपनी निजी लाइफ में श्लोका कुछ करीबी दोस्तों के साथ ही रहना पसंद करती हैं। वह सोशल मीडिया पर भी एक्टिव नहीं हैं।
- 3 / 8
श्लोका ने मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से आकाश के साथ स्कूलिंग की है। इसके बाद उन्होंने यूनाइटेड स्टेट के न्यूजर्सी की Princeton यूनिवर्सिटी से बैचलर की डिग्री हासिल की। लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से श्लोका ने राजनीति शास्त्र की शिक्षा हासिल की। इसके अलावा श्लोका के पास कानूनी शिक्षा में मास्टर की डिग्री हासिल की है।
- 4 / 8
श्लोका कनेक्टरफोर नाम की कंपनी की को-फाउंडर हैं। इस कंपनी के जरिए श्लोका एक एनजीओ चलाती हैं। बता दें कि कनेक्टरफोर एनजीओ के जरिए श्लोका वालन्टियर्स को साथ जोड़ने का काम करती हैं। वह कई एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में एक वक्ता के रूप में भी जाती हैं और स्टूडेंट्स को एंटरप्रेन्योरशिप की सफलता के बारे में बताती हैं। श्लोका मेहता फिटनेस फ्रीक भी हैं।
- 5 / 8
कारोबारी परिवार में जन्म लेने वाली श्लोका स्कूल के दिनों से काफी जीनियस हैं। वह अपने विषयों में 95 फीसदी मार्क्स लाती थीं। उन्होंने स्कूल और कॉलेज में अच्छे अंक हासिल किए है। वह अपने पिता की कंपनी में बतौर डायरेक्टर भूमिका निभाती हैं।
- 6 / 8
जैसा कि आप सभी जानते हैं, मुकेश अंबानी गुजरात से ताल्लुक रखते हैं, वहीं उनके होने वाले समधी भी गुजरात के जाने-माने कारोबारी हैं। श्लोका के पिता रशेल मेहता रोजी ब्लू डायमंड के सीइओ और मालिक हैं। रोजी ब्लू डायमंड देश की 6 बड़ी कंपनियों में से एक है।
- 7 / 8
27 साल की श्लोका स्कूल के दिनों से आकाश के काफी करीब रही हैं। दोनों एक-दूसरे को काफी लंबे समय से जानते हैं। बताया जा रहा है कि जून में दोनों की सगाई और दिसंबर में शादी होगी।
- 8 / 8
श्लोका को घूमना काफी पसंद है।
No Comments.