जब नसीरुद्दीन शाह ने हेमा मालिनी संग बोल्ड सीन देने से कर दिया इनकार, यूं हुआ था शूट
- 1 / 10
Hema Malini Naseeruddin Shah: बॉलीवुड फिल्मों में पर्दे पर जो दिखता है उसके पीछे काफी मेहनत और रचनात्मकता का हाथ होता है। कई बार पर्दे पर दिखने वाले सीन के पीछे की कहानी भी कुछ और ही होती है। ऐसी ही एक कहानी है 1988 में रिलीज हुई फिल्म रिहाई में दिखाए गए नसीरुद्दीन शाह और हेमा मालिनी के बीच बोल्ड सीन के पीछे।
- 2 / 10
फिल्म रिहाई की कहानी गुजरात के एक गांव पर बेस्ड थी जहां के सारे मर्द कमाने के लिए शहरों में चले जाते हैं। कुछ मर्द जो गांव में रह जाते हैं वह गांव की औरतों का शारीरिक शोषण करते थे।
- 3 / 10
फिल्म को डायरेक्ट किया था मशहूर डायरेक्टर अरुणा राजे ने। फिल्म को कई पुरस्कारों से सम्मानित भी किया गया था।
- 4 / 10
इस फिल्म की मुख्य भूमिका में थे विनोद खन्ना, हेमा मालिनी, नसीरुद्दीन शाह और नीना गुप्ता।
- 5 / 10
फिल्म के एक सीन में नसीरुद्दीन शाह को हेमा मालिनी के साथ इंटीमेट होना था। शाह ने उस सीन के लिए साफ इनकार कर दिया।
- 6 / 10
नसीर का कहना था कि हेमा मालिनी के साथ इस तरह का सीन करना उनके लिए काफी मुश्किल है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में तो ये भी कहा गया कि धर्मेंद्र के डर से भी कोई एक्टर हेमा मालिनी के साथ इंटीमेट सीन नहीं करता था।
- 7 / 10
नसीरुद्दीन शाह के इनकार के बाद खुद हेमा मालिनी औऱ अरुणा राजे ने उन्हें सीन करने के लिए मनाने की कोशिश की। हालांकि उनकी कोशिश नाकाम रही।
- 8 / 10
बाद में मजबूर हो कर अरुणा राजे ने वो सीन नसीरुद्दीन शाह के बॉडी डबल से करवाया। पर्दे पर नसीर और हेमा के बीच की केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आई।
- 9 / 10
जब खुद नसीरुद्दीन शाह ने देखा कि वो इंटिमेट सीन उनके डुप्लीकेट के साथ फिल्माया गया है तो उन्होंने इस पर आपत्ति जताई औऱ फिल्म से सीन हटाने की मांग की। लेकिन डायरेक्टर अरुणा राजे ने शाह की बात नहीं मानी।
- 10 / 10
All Photos: Social Media