पर्दे पर हेमा मालिनी को किस करना चाहते थे फिरोज खान, बेहद खफा हो गई थीं धर्मेंद्र की सास
- 1 / 7
Hema Malini Feroze Khan Kiss Controversy: हेमा मालिनी ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। हालांकि उनके लिए बॉलीवुड में फेमस था कि उनके साथ डायरेक्टर रोमांटिक सीन शूट करने से कतराते थे। सिर्फ धर्मेंद्र (Dharmendra) के साथ ही हेमा मालिनी पर्दे पर रोमांटिक सीन के लिए कम्फर्टेबल थीं। एक बार तो वह पर्दे पर फिरोज खान के साथ भी किसिंग सीन के लिए तैयार हो गई थीं लेकिन उनकी मां जया (Hema Malini Mother) इसपर बुरी तरह खफा हो गई थीं।
- 2 / 7
दरअसल पूरा मामला फिरोज खान की फिल्म धर्मात्मा का है। फिल्म में हेमा मालिनी फिरोज खान के अपोजिट कास्ट की गई थीं।
- 3 / 7
फिरोज खान अपने खुले अंदाज के लिए चर्चित थे। लेकिन हेमा मालिनी के साथ उनका खुलापन हेमा की मां को कुछ खास पसंद नहीं था। वह रोजाना फिल्म के सेट पर पहुंच जाया करती थीं।
- 4 / 7
फिल्म में फिरोज खान औऱ हेमा मालिनी पर एक किसिंग सीन फिल्माया जाना था। हेमा ने इस सीन के लिए हामी भर दी थी।
- 5 / 7
जब हेमा मालिनी की मां को यह बात पता चली तो उन्होंने आपत्ति जताई और सीन करने से मना कर दिया।
- 6 / 7
फिरोज खान ने उन्हें समझाने की बहुत कोशिश की लेकिन जया नहीं मानीं। आखिरकार फिरोज खान को फिल्म से वह सीन हटाना पड़ा।
- 7 / 7
Photos: Social media