
सलमान खान की बहुचर्चित फिल्म सुल्तान का यह नया फोटो फिल्म विश्लेषक तरण आदर्श ने ट्वीट किया है। इसे देखकर आप आसानी से अंदाजा लगा सकते हैं कि सलमान खान इस फिल्म में किस तरह पहलवानों को चित करते दिखाई देने वाले हैं।

रणदीप हुड्डा फिल्म में सलमान खान के कोच की भूमिका निभा रहे हैं। इससे पहले खबर थी कि हॉलीवुड एक्टर सिलवेस्टर स्टेलन इस भूमिका को निभा सकते हैं। बाद में संजय दत्त का भी नाम चर्चा में आया, लेकिन यशराज ने फाइनल अनाउंसमेंट की तो पता चला कि रणदीप हुड्डा इस रोल को निभा रहे हैं।

फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर हैं, इसे आदित्य चोपड़ा प्रोड्यूस कर रहे हैं, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं रानी मुखर्जी सुल्तान की एग्जीक्यूजिटव प्रोड्यूसर हैं। रानी कई फिल्मों में सलमान खान के साथ काम कर चुकी हैं।

फिल्म में सलमान खान मिक्स मार्शल आर्ट फाइटर टायरन वूडली के साथ भी लड़ते नजर आएंगे।

विरोधी पहलवान को चित करने के बाद सलमान खान मूंछों पर ताव देते भी नजर आ रहे हैं।

काइ पो चे फेम अमित साध सुल्तान में सलमान खान के छोटे भाई की भूमिका में हैं।

फिल्म में सलमान खान हरियाणवी डायलॉग बोलते नजर आएंगे, इसके लिए उन्होंने खास ट्रेन ली है।

फिल्म का टीजर सामने आ चुका है, इसमें सलमान को हरियाणा का शेर कहा गया है।

तरण आदर्श ने सलमान खान की यह तस्वीर हाल ही में पोस्ट की है।

पहली बार लंगोट में सलमान खान की यह तस्वीर वायरल हुई थी। 'सुल्तान' को यश राज फिल्म्स बना रहा है, इसमें इसमें अनुष्का शर्मा भी मुख्य किरदार में है। यह फिल्म ईद पर रिलीज होगी।

सलमान ने सुल्तान की कई फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। (Source: Twitter)

सलमान ने अपने फैंस को उस वक्त चौंका दिया जब सुल्तान के अपने दाढी मूंछ वाले लुक को छोड़कर क्लीनशेव नजर आए थे।

यश राज की आनेवाली फिल्म 'सुल्तान' के अभिनेता सलमान खान इन दिनों कड़ी मेहनत कर रहे हैं। इस फिल्म में सलमान 'पहलवान' के किरदार में नजर आएंगे। सुल्तान के निर्देशक ने सलमान के ट्रेनिंग के दौरान की तस्वीर ट्विटर पर शेयर की। इसके साथ ही अली अब्बास जफर ने लिखा, "वर्किंग आउट विथ सुल्तान @SultanThe Movie. चलो कुछ मसल्स बनाते हैं।"

सुल्तान में सलमान खान एक खास लुक यह भी है।

अनुष्का ने फिल्म में रेसलर के रोल निभाने के लिए छह हफ्तों की मुश्किल ट्रेनिंग ली थी। फिल्म में अनुष्का के साथ सलमान खान भी नजर आयेंगे।