Happy Birthday Madhuri Dixit: जब देसी लुक में धक-धक गर्ल ने जीता फैंस का दिल, देखें Photos
- 1 / 12
बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित 15 मई को अपना 52वां जन्मजिन सेलिब्रेट कर रही हैं। उनकी खूबसूरती देख कोई यकीन नहीं कर पाता कि वह 50 पार कर चुकी हैं। माधुरी अपने अभिनय के अलावा डांस के लिए भी दुनिया भर में मशहूर हैं। 52 साल की उम्र में भी माधुरी अपनी छहररी काया का जादू चलाती हैं और करोड़ों फैंस के दिलों पर राज करती हैं। माधुरी ने बॉलीवुड में अपने करिअर की शुरुआत 1984 में फिल्म 'अबोध' से की थी । माधुरी की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म 'तेजाब' थी जो 1988 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। फिल्म का गाना 'एक दो तीन' अब भी लोगों की जुबान पर आता है। माधुरी बी-टाउन की खूबसूरत एक्ट्रेसेज में से एक हैं, जो हर तरह के लिबास में फैंस का दिल जीतने में कामयाब रहती हैं। यहां हम आपको माधुरी के ट्रेडीशनल अंदाज की वो तस्वीरें दिखा रहे हैं जिन्हें देख आपकी नजरें उन पर ठहरी रहेंगी। (All Pics- Indian express/Facebook)
- 2 / 12
'कलंक' के लॉन्च के दौरान माधुरी ब्लैक सारी के लुक में नजर आईं। फिल्म भले ही फ्लॉप साबित हुई लेकिन धक-धक गर्ल का यह अवतार काफी पसंद किया गया।
- 3 / 12
त्योहारों पर माधुरी अपने ट्रेडिशनल लुक में गजब ही ढाती हैं। यह तस्वीर बैसाखी (2019) की है, जिसमें यलो लुक में वह कमाल दिख रही हैं।
- 4 / 12
आम तौर पर माधुरी अपने रिएलिटी शोज में भी ट्रेडिशनल अंदाज में जज बनकर पहुंचती हैं।
- 5 / 12
अपने प्रोग्राम्स में जब माधुरी ट्रेडिशनल अटायर में एंट्री करती हैं तो उन्हें देख तालियों की गड़गड़ाहट सुनाई देती है।
- 6 / 12
रेड लुक माधुरी पर बेहद जचता है। माधुरी को रेड और ब्लैक साड़ी में कई मौकों पर देखा जाता है।
- 7 / 12
वैसे तो माधुरी की पर्सनालिटी पर हर तरह के लिबास शूट करते हैं लेकिन शादी के बाद से वह ज्यादातर सारी लुक में नजर आती हैं।
- 8 / 12
2 बच्चों का मां होने के बावजूद माधुरी की खूबसूरती बरकरार है।
- 9 / 12
माधुरी का कातिलाना अंदाज।
- 10 / 12
माधुरी का स्वैग।
- 11 / 12
डिजाइनर साड़ी में माधुरी के हुस्न का जलवा।
- 12 / 12
सूट में भी वह काफी गॉर्जियस दिखती हैं।