B’day Special: जैकी भगनानी, सुनील ग्रोवर सहित ढेरों सेलेब्स ने गौहर को विश, VJ बानी ने नहीं लिखा कुछ
- 1 / 13
बिग बॉस सीजन 7 की विनर रह चुकीं गौहर खान आज अपना 34 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। उनके ट्विटर एकाउंट पर रात 12 बजे से ही फैंस फॉलोविंग की ढेरों शुभकामनाएं आ रही हैं।
- 2 / 13
लेकिन इसी सबसे चौकाने वाली खबर ये है कि उनकी सबसे फेवरेट दोस्त वीजे बानी ने उन्हें सोशल साइट पर विश नहीं किया।
- 3 / 13
गौहर खान के लास्ट इयर बर्थडे पर गौहर ने बानी को शुक्रिया लिखा था।
- 4 / 13
बानी गौहर को अपना सबसे करीबी मानती हैं।
- 5 / 13
गौहर का जन्म 23 अगस्त 1983 को महाराष्ट्र के पुणे के एक मुस्लिम परिवार में हुआ था। गौहर लैक्मे फैशन वीक के दौरान वॉर्डरोब मालफंक्शन का शिकार भी हो चुकी हैं। इसके बाद गौहर खान काफी दिनों तक लाइम लाइट में रहीं। उन्होंने अपने शो 'खान सिस्टर्स' में इस घटना के बारे में खुल कर बात की थी।
- 6 / 13
गौहर खान ने यशराज फिल्म्स की रॉकेट सिंह सेल्समैन ऑफ द ईयर के साथ 2009 में अभिनय की शुरुआत की थी।
- 7 / 13
2003 में फिल्म 'मिस इंडिया' से अपने करियर की शुरुआत करने वाली गौहर खान को अब अपने परिचय की मुंहताज नहीं हैं।
- 8 / 13
बात अगर गौहर खान की लव लाइफ की करें तो उनका नाम टीवी अभिनेता कुशाल टंडन के साथ जोड़ा जाता है। ये दोनों कलर्स टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस में मिले थे। यहीं से दोनों के बीच दोस्ती बढ़ी थी।
- 9 / 13
इसके अलावा वे निहार पांड्या और दिल्ली के बिजनेस मैन साहिर पीरजादा को भी डेट कर चुकी हैं।
- 10 / 13
गौहर बद्रीनाथ की दुल्हनिया में एक अमेरिकन पुलिस ऑफीसर की भूमिका में नजर आईं। सभी को उनकी भूमिका बेहद पसंद आई थी।
- 11 / 13
इसके बाद वे विद्या बालन के साथ बेगम जान में भी नजर आए।
- 12 / 13
गौहर खान फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक हैं।
- 13 / 13
उनका ड्रेसिंग सेंस भी कमाल का है।
No Comments.