अब भी उतनी ही ग्लैमरस दिखती हैं ‘ओ लाल दुपट्टे वाली’ गाने में गोविंदा संग रोमांस करने वाली यह एक्ट्रेस- PHOTOS
- 1 / 6
1993 में गोविंदा के साथ 'आंखें' के जरिए बॉलीवुड में एक्टिंग के जरिए अपने नाम का लोहा मनवा लेने वाली अभिनेत्री रितु शिवपुरी एक बार फिर से चर्चा में आई हैं। कई सालों से फिल्मों से दूर रितु शिवपुरी इन दिनों अपने हॉट लुक को लेकर सुर्खियों में आई हैं। भले ही रितु फिल्मी दुनिया के ग्लैमर से दूर हों लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही रितु ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह काफी हॉट लग रही हैं। अपने बोोल्ड अवतार के जरिए रितु ने 90 के दशक में खूब लाइमलाइट लूटी थी लिहाजा इन दिनों फिर से उनकी तस्वीरों ने इंटरनेट पर सनसनी मचा दी है। (All Photos- Instagram)
- 2 / 6
बता दें कि ये वही रितु शिवपुरी हैं जिन्होंने गोविंदा की फिल्म आंखें में 'ओ लाल दुपट्टे वाली' गाने के जरिए खूब लाइमलाइट लूटी थी।
- 3 / 6
रितु इन दिनों थाईलैंड में हॉलीडे एन्जॉय कर रही हैं। जहां पर अपनी बोल्डनेस का जलवा बिखेर रही हैं।
- 4 / 6
43 साल की रितु का लुक अब भी काफी सिजलिंग नजर आ रहा है। वह अब भी उतनी ही हॉट हैं जितनी की 90 के दशक में थीं।
- 5 / 6
रेत के बीच फ्लोरल प्रिंट बिकिनी में रितु का यह हॉटनेस के मामले में न्यूकमर एक्ट्रेस को भी टक्कर दे रहा है।
- 6 / 6
रितु ने आखिरी बार 'इस प्यार को क्या नाम दूं-3' में काम किया था। इस शो में रितू ने शिवानी तोमर की सौतेली मां की भमिका अदा की थी।