
सोनी टीवी का शो CID बेहद पॉपुलर रहा है। लगातार 20 सालों तक टेलीकास्ट होने वाले इस शो ने अपना नाम गिनीज बुक औऱ लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल करवाया है। सीआईडी ने कई कलाकारों को खूब ख्याति दिलवाई। इसमें एसीपी प्रद्युमन का किरदार निभाने वाले शिवाजी साटम से लेकर दया बने दयानंद शेट्टी तक का नाम शामिल है। आइए जानते हैं सीआईडी के लोकप्रिय चेहरों की रियल लाइफ फैमिली के बारे में:

शो में सीनियर इंस्पेक्टर अभिजीत बने आदित्य श्रीवास्तव की पत्नी का नाम मानसी श्रीवास्तव है। इनकी दो बेटियां है, आरुषि और अद्विका, और एक बेटा है।

दया का किरदार निभाने वाले दयानंद शेट्टी मैसूर के रहने वाले हैं। उनकी पत्नी का नाम स्मिता शेट्टी और बेटी वीवा हैं।

एसीपी प्रद्युमन बने शिवाजी साटम कभी बैंक में कैशियर की नौकरी किया करते थे। उनकी पत्नी का नाम अरुणा है। उनको एक बेटा और एक बेटी है।

सीआईडी में इंस्पेक्टर फ्रेडरिक्स उर्फ फ्रेडी का किरदार निभाने वाले कलाकार का असली नाम दिनेश फडनिस है। दिनेश बेहतरीन कॉमेडियन और राइटर हैं। तस्वीर में वह अपने माता पिता के साथ दिख रहे हैं।

शो में इंस्पेक्टर श्रेया बनीं जानवी छेड़ा के पति का नाम निशांत गोपालीया है।

डॉ. तरिका का किरदार निभाने वालीं श्रद्धा मूसले ने साल 2012 में लखनऊ के बिजनेसमैन दीपक तोमर से शादी की थी।

शो में इंस्पेक्टर सचिन का रोल करने वाले ऋषिकेश पांडे अपनी पत्नी और बेटे के साथ।