इन 5 मशहूर एक्ट्रेसेज को नहीं देना चाहते थे अपने आउटफिट्स, सारे डिजाइनर्स ने कर दिया था मना
- 1 / 6
पिछले साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में जब हिना खान को शिरकत करना था तब सेलिब्रिटीज औऱ फैशन डिजाइनर के बीच टशन की बात खुलकर सामने आई थी। दरअसल कई डिजाइनर औऱ स्टाइलिस्ट ने हिना खान के लिए कपड़े डिजाइन करने से मना कर दिया था। हालांकि ये पहला मौका नहीं था जब किसी स्टाइलिस्ट ने किसी सेलेब को अपने आउटफिट्स देने से इनकार कर दिया था। इससे पहले भी कई नामी सेलेब्स के साथ ऐसा हो चुका है।
- 2 / 6
डेस्टिनी चाइल्ड का हिस्सा रहीं बियॉन्से नॉलेस को हाई-एंड लेबल डिज़ाइनर ने अपने डिज़ाइन किए हुए ऑउटफिट्स देने से इनकार कर दिया था।
- 3 / 6
2016 के ऑस्कर के लिए एक्ट्रेस एश्ले ग्राहम को अपनी आउटफिट डिजाइन करवाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी थी।
- 4 / 6
ख्लो कार्दशियन ने बताया था कि एक समय ऐसा था जब शूटिंग के दौरान तक डिज़ाइनर उन्हें अपने कपड़े देना पसंद नहीं करते थे।
- 5 / 6
ऑस्कर में नॉमिनेट होने के बाद जब एक्ट्रेस मेलीसा मैक्कार्थी ने अपने लिए 5-6 डिजाइनरों से बात की सबने अपने आउटफिट देने से इनकार कर दिया।
- 6 / 6
All Photos: Social media