Indian Railway: राजधानी, शताब्दी और दुरंतो हुईं पुरानी, अब ये ट्रेनें हैं भारतीय रेलवे की शान
- 1 / 6
बीते कुछ सालों में यात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे की ओर से कई ट्रेनें ट्रैक पर दौड़ाई गईं। इन ट्रेनों में यात्रा करने वाले बच्चे, बड़े, बूढ़े या दिव्गांग जैसे हर तरह के यात्रियों की सुविधाओं का खास खयाल रखा गया है। इनके सफर में आप ठीक वैसा फील करेंगे जैसे मानो किसी फाइवस्टार होटल में आराम फरमा रहे हों। अगर आपने इन नई ट्रेनों का सफर करेंगे तो यकीनन बीते दौर की शताब्दी, दुरन्तो और राजधानी जैसी हाई स्पीड वाली ट्रेनों को भूल जाएंगे। क्योंकि इनमें आपको पुरानी ट्रेनों से ज्यादा सुखद एहसास होने लगेगा है। यहां हम आपको भारतीय रेलवे की उन ट्रेनों के बारे में बता रहे हैं जिनमें एंट्री करते ही आपको फील होगा कि आपकी यात्रा मंगलमय होगी। आइए डालते हैं शताब्दी, दुरंतों को टक्कर देने वाली इन हाईस्पीड ट्रेनों पर एक नजर। (All Pic- express)
- 2 / 6
वंदे भारत एक्सप्रेसः रेलवे द्वारा चलाई गई यह वही ट्रेन है जिसे पहले ट्रेन 18 का नाम दिया गया था लेकिन बाद में इसे वंदे भारत कहा जाने लगा। पिछले महीने ही इस ट्रेन को पीएम मोदी ने हरी झंडी दिखाई है। Make In india प्रोजेक्ट तहत निर्मित यह पहली सेमी हाई स्पीड इंजनलेस ट्रेन है। इस ट्रेन की अधिकतम स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटा है। यह ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से वाराणसी का सफर 8 घंटे में पूरा करती है। इस ट्रेन में टोटल 16 कोच हैं जिसमें 14 चेयर कार और 2 एग्जक्यूटिव चेयर कार हैं। ट्रेन में इंटरनेट, सीसीटीवी कैमरास, घूमने वाली चेयर जैसी तमाम सुविधाएं हैं।
- 3 / 6
हमसफर एक्सप्रेसः रेलवे की दूसरी प्रीमियम ट्रेन है हमसफर एक्सप्रेस। फुली एयर कंडीशनर यह ट्रेन 2016 से ट्रैक पर दौड़ रही है। एसी-3 टायर सर्विस वाली इस ट्रेन में इनफार्मेशन अनाउंसमेंट सिस्टम, एलसीडी, फायर एंड स्मोक डिटेक्शन, मोबाइल लैपटॉप, चार्जिंग प्वाइंट जैसी तमाम सुविधाएं हैं। ट्रेन में अगर कोई यात्री सिगरेट पीता है तो तुरंत अनाउंसमेंट होता है। हमसफर एक्सप्रेस का इंटीरियर बेहद खास है। ये ट्रेन देश के तमाम रूट्स पर चल रही हैं। इनमें पुणे-नागपुर हमसफर, पटना-बनासवादी हमसफर एक्सप्रेस, माधोपुर-आनंद विहार हमसफर एक्सप्रेस जैसी ट्रेन शामिल हैं।
- 4 / 6
तेजस एक्सप्रेसः 200 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ने वाली तेजस एक्सप्रेस देश की प्रीमियम ट्रेन है। मुंबई-गोवा रूट पर चले वाली इस ट्रेन में अल्ट्रा मॉडर्न एयरक्राफ्ट जैसी सुविधाएं हैं। जहां पर आपको मनोरंजन के लिए एलसीडी, हेडफोन्स, Wi-Fi जैसी तमाम सुविधाएं हैं। ट्रेन की आरामदायक सीट पर सफर करते हुए आप कब अपने गंतव्य तक पहुंच गए पता ही नहीं चलेगा। ट्रेन में मॉडुलर टॉयलेट्स हैं। यह ट्रेन हफ्ते में तीन दिन मुंबई से कर्मली तक जाती है।
- 5 / 6
उदय एक्सप्रेसः साल 2018 में इसे हरी झंडी मिली थी। ट्रेन में तमाम तरह की सुविधाएं है। यह एक लग्जरी डबल डेकर ट्रेन है जो बंगलुरु से कोयम्बटूर तक जाती है। ट्रेन के कोच चमकदार पीले, नारंगी और गुलाबी रंग से प्रिंटेड हैं। डबल डेकर चेयरकार ट्रेन की सीट शताब्दी एक्स्प्रेस के तरह डिजायन की गई हैं। ट्रेन के हर दूसरे और तीसरे कोच के बाद यात्रियों के आराम के लिए बरामंदे बनाए गए हैं। जहां पर यात्री अगर चाहें तो ग्रुप में लंच और डिनर कर सकते हैं।
- 6 / 6
गतिमान एक्सप्रेसः ट्रेन ने 2016 से रेलवे ट्रैक पर दौड़ना शुरु किया था। यह 160 किमी प्रति घंटा की स्पीड से चलती है। यह रेलगाड़ी एक तरफ जाने में 188 किलोमीटर दूरी तय करती है जिसमें 100 मिनट का समय लेती है। यह आगरा छावनी व हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के बीच चलती है। शुक्रवार छोड़ यह ट्रेन हर दिन ट्रैक पर चलती है। ट्रेन में आगरा के लिए दो अलग-अलग हेरिटेज पैकेज उपलब्ध हैं। ये पैकेज 1 और 2 दिन के हिसाब से हैं। पूरे दिन के पैकेज में ताज महल और आगरा किला दिखाने के अलावा एक प्रमुख स्थानीय रेस्तरां में लंच, आसपास की चीजों को देखने के लिए एसी गाड़ी, स्मारकों के लिए ऐंट्री टिकट और खरीददारी भी शामिल है।