रजनीकांत की 2.0 का फर्स्ट लुक हुआ जारी, क्या अक्षय कुमार को पहचान पाए आप?
- 1 / 6
फिल्म का प्रमोशन बजट भी इसके मेकिंग बजट जितना ही विशाल है। जानकारी के मुताबिक मेकर्स सिर्फ इसके प्रमोशन पर 150 करोड़ रुपए खर्च करेंगे।
- 2 / 6
फिल्म में रजनीकांत, एमी जैक्सन और अक्षय कुमार मुख्य भूमिकाओं में हैं। वहीं ऑस्कर विजेता संगीतकार एआर रहमान ने म्यूजिक दिया है। एनथिरन और बाहुबली में वीएफएक्स इफेक्ट देने वाले डिजायनर श्रीनिवास राव ने 2.0 में भी स्पेशल इफेक्ट दिए हैं। हॉलीवुड के स्टंट कोरियाग्राफर कैनी बेट्स ने क्रू के साथ काम किया है।
- 3 / 6
निर्माताओं ने 40 करोड़ रुपए मार्केटिंग के लिए रखे हैं। देश के बड़े शहरों में कई इवेंट करने की योजना बनाई गई है।
- 4 / 6
टीम ने पिछले महीने शूटिंग खत्म की है। लेकिन इसे अगले साल दीवाली के मौके पर रिलीज किया जाएगा।
- 5 / 6
इस बहुभाषी फिल्म में सुधांशु पांडे और आदिल हुसैन भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
- 6 / 6
उलंगानायगान, कमल हासन और शाहरुख खान को भी निमंत्रण पत्र भेजा गया था लेकिन वो इवेंट पर दिखाई नहीं दिए।
No Comments.