Elections 2019: ‘रंगीला से राजनीति तक’, कुछ ऐसा रहा उर्मिला मातोंडकर का सफर
- 1 / 7
Elections 2019: कांग्रेस ने अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर के पार्टी में शामिल होने के दो दिन बाद 29 मार्च को उन्हें मुंबई उत्तर लोकसभा सीट से उम्मीदवार बना दिया। बता दें जिस दिन मातोंडकर राहुल गांधी से मिली थीं तब ही उन्होंने कहा था कि वह यहीं रहेंगी। पार्टी ने बयान जारी कर कहा, कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति ने महाराष्ट्र में मुंबई उत्तर संसदीय सीट से आम चुनाव लड़ने के लिए पार्टी उम्मीदवार के तौर पर उर्मिला मातोंडकर के नाम को मंजूरी दे दी है। गौरतलब है कि 27 मार्च को उर्मिला ने कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला, कांग्रेस की मुंबई इकाई के अध्यक्ष मिलिंद देवड़ा और पूर्व अध्यक्ष संजय निरुपम की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी। कांग्रेस पार्टी द्वारा अपनी सीट कन्फर्म होने के बाद उर्मिला ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह सादगी वाले अवतार में दिख रही हैं। इस पोस्ट के जरिए उर्मिला ने नॉर्थ मुंबई की सीट का टिकट देने के लिए राहुल गांधी को धन्यवाद दिया। आइए डालते हैं उर्मिला के 'रंगीला' से लेकर राजनीति तक के सफर पर एक नजर। (All Pics- Instagram)
- 2 / 7
कांग्रेस में शामिल होने के बाद उर्मिला ने कहा, कि सक्रिय राजनीति में यह उनका पहला कदम है। उन्होंने कहा कि वह राजनीति में ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं।
- 3 / 7
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व के बारे में उर्मिला का कहना है कि देश को सबको साथ में ले कर चलने वाला नेता चाहिए, ऐसा नेता जो भेदभाव नहीं करता हो। बकौल उर्मिला राहुल देश के एकमात्र नेता हैं जो सबको साथ लेकर चल सकते हैं। उर्मिला ने कहा था कि उन्हें कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की जरुरत महसूस हुई क्योंकि देश में अभिव्यक्ति की आजादी खतरे में है और पिछले पांच सालों में इस संबंध में कई उदाहरण सामने आए हैं। उन्होंने कहा, कि कांग्रेस पार्टी ने स्वतंत्रता संघर्ष में भाग लिया।
- 4 / 7
उर्मिला 1990 के दशक में हिंदी सिनेमा की सुपरहिट अभिनेत्रियों में गिनी जाती थीं। उर्मिला ने अपने फिल्मी करिअर की शुरुआत एक बाल कलाकार के रूप में 1980 में आई फिल्म 'जाकोल' से की थी। इसके बाद वह 1983 में शेखर कपूर की फिल्म 'मासूम' में नजर आईं। जबकि 1989 में उर्मिला 'नर्सिम्हा' में बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आईं।
- 5 / 7
रंगीला, सत्या, खूबसूरत, जुदाई, जंगल, चाइना गेट, लज्जा, पिंजर जैसी फिल्में उनके करिअर की सुपरहिट फिल्में हैं, जिनके जरिए उन्होंने ग्लैमर इंडस्ट्री में अपनी अहम पहचान बनाई। हिंदी फिल्मों के अलावा उर्मिला ने तमाम तेलुगू, तमिल, मलयालम और मराठी फिल्मों में भी काम किया है। आखिरी बार उर्मिला इरफान खान अभिनीत फिल्म 'ब्लैकमेल' में नजर आईं थीं। इस फिल्म में भी उन्होंने एक आइटम सॉन्ग पर डांस किया था। उर्मिला ने गोविंदा, सलमान खान, अजय देगवन, आमिर जैसे बड़े अभिनेताओं के साथ काम किया है।
- 6 / 7
फिल्म इंडस्ट्री में जब उनके करिअर की रफ्तार धीमी पड़ी तो उन्होंने 2016 में कश्मीर के बिजनेसमैन मोहसिन अख्तर मीर से शादी कर ली। उर्मिला के पति उनसे 9 साल छोटे हैं।
- 7 / 7
फिल्म इंडस्ट्री की जया प्रदा, जया बच्चन, हेमा मालिनी की तरह अब उर्मिला भी राजनीति में कदम रख चुकी हैं। फिल्मों में तो उर्मिला ने अभिनय के जरिए खूब प्रसिद्धि पाई अब देखना यह होगा कि राजनीति में अपने नाम का परचम कितना लहरा पातीं। क्योंकि लंबे समय तक राजनीति में टिकना भी हर नेता के बस की बात नहीं है। उदाहरण के तौर पर अमिताभ बच्चन और गोविंदा जैसे सितारों ने फिल्म इंडस्ट्री में भले ही स्टाडरम हासिल किया हो लेकिन राजनीतिक में इनका जीवन लंबा नहीं खिंच सका।