चुनावी जंग के बीच यहां एक ही जगह है सारी पार्टियों की मौजूदगी: कोई कड़वाहट नहीं, मिठास ही मिठास
- 1 / 4
Election 2019: जैसे-जैसे लोकसभा चुनावों के दिन नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे देश के कोने-कोने में तमाम तरह की हलचल देखने को मिल रही है। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि देशभर में लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। चुनावी दंगल को देखते हुए मिठाइयों के बाजार की मिठास भी अब दोगुनी हो गई है। बहरहाल, यहां बात हो रही है पश्चिम बंगाल के हावड़ा शहर के मार्केट के बारे में, जहां सभी राजनीतिक पार्टियों के सिंबल एक साथ दिख रहे हैं। ये नजारा हावड़ा में नेताजी सुभाष चंद्र रोड पर स्थित 'मां गंधेश्वरी स्वीट्स' पर देखने को मिल रहा है। इस दुकान पर बिक रहीं मिठाइयों पर तमाम पार्टियों के सिंबल उकेरे गए हैं। आपस में भले ही तमाम पार्टियों के नेताओं के बीच मनमुटाव और कड़वाहट हो लेकिन इस दुकान की मिठाइयों पर बने चुनावी सिंबल के जरिए पार्टियां एक साथ दिख रही हैं। (All Pics- Partha Paul/Reuters)
- 2 / 4
इसी तरह से 'बंगाल और मिस्ठी स्वीस्ट' पर तमाम मिठाइयों पर चुनावी पार्टियों के सिंबल डिजाइन किए गए हैं। चुनावी मौसम में ग्राहकों को लुभाने के लिए यहां के दुकानदारों का यह दिलचस्प तरीका है। मिठाइयों पर ऐसी कलाकृति कर यहां के दुकानदार कस्टमर्स को खूब आकर्षित कर रहे हैं।
- 3 / 4
तस्वीर में आप देख सकते हैं कि मिठाइयों पर सीपीआई, बीजेपी, टीएमसी के सिंबल बने दिख रहे हैं, जिन्हें देख ग्राहकों की नजरें इन दुकानों पर ठहर सी जा रही है।
- 4 / 4
इन दुकानों पर आने वाले रोज के ग्राहक और पार्टी के समर्थक अपनी पसंदीदा मिठाई का स्वाद चख रहे हैं। यहां पर आप रसगुल्ला, संदेश, जैसे तमाम तरह की मिठाइयों पर राजनीतिक पार्टियों के सिंबल दिख रहे हैं।