
डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार (25 मई) को वॉशिंगटन राज्य का प्राइमरी चुनाव जीत लिया और अब वह राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी का नामांकन हासिल करने से महज एक कदम दूर हैं। इससे पहले न्यू मैक्सिको में मंगलवार (24 मई) को अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी के संभावित उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की रैली के दौरान आयोजन स्थल से बाहर ट्रंप विरोधी प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हो गई। (एपी फोटो)

इस दौरान अधिकारियों पर पथराव किया गया और जलते हुए कपड़े फेंके गए। (एपी फोटो)

न्यू मैक्सिको के अलबुकर्क में एक सम्मेलन केंद्र में ट्रंप की रैली थी और इस केंद्र के बाहर गैर-कानूनी रूप से एकत्रित हुई भीड़ ने हिंसक रूप अख्तियार कर लिया, आगजनी की, अवरोधक तोड़ दिये और पुलिस अधिकारियों एवं उनके घोड़ों पर पथराव किया। (एपी फोटो)

हिंसक भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को धुएं का सहारा लेना पड़ा। (एपी फोटो)

प्रदर्शनकारियों ने 69 वर्षीय उद्योगपति के संबोधन के दौरान कई बार व्यवधान पैदा किया। अधिकतर प्रदर्शनकारियों को एक-एक करके निकाला गया। (एपी फोटो)

पुलिस के लिए प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करना मुश्किल था। ये प्रदर्शनकारी ट्रंप की नीतियों का विरोध कर रहे थे। (एपी फोटो)

रिपब्लिकन पार्टी के संभावित उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की रैलियों में पहले भी विरोध प्रदर्शन हुए हैं। अमेरिका में राष्ट्रपति पद का चुनाव नवंबर में होगा जिसमें ट्रंप का मुकाबला डेमोक्रेटिक पार्टी की हिलेरी क्लिंटन से होने की संभावना है। (एपी फोटो)