जब डिंपल कपाड़िया संग इंटीमेट सीन में विनोद खन्ना से हो गई थी गलती, खूब रोई थीं अक्षय की सास
- 1 / 9
Dimple Kapadia Vinod Khanna: डिंपल कपाड़िया ने महज 15 साल की उम्र में ही बॉलीवुड में कदम रख दिया था। उनकी पहली फिल्म बॉबी जब रिलीज हुई थी तब उनकी उम्र 16 साल थी। 16 साल में ही उन्होंने राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) से शादी रचा ली। शादी के बाद करीब दस साल तक वह फिल्मों से दूर रहीं।
- 2 / 9
1983 में राजेश खन्ना से अलग होने के बाद डिंपल कपाड़िया ने फिर से फिल्मों में काम करना शुरू किया। महेश भट्ट ने भी उन्हें अपनी फिल्म में लिया।
- 3 / 9
महेश भट्ट की ये फिल्म 1987 में आई थी। फिल्म का नाम था प्रेम धर्म। इस फिल्म में डिंपल के अपोजिट थे विनोद खन्ना।
- 4 / 9
फिल्म के एक इंटीमेट सीन में विनोद खन्ना इस कदर किरदार में खो गए कि डायरेक्टर के कट बोलने के बाद भी वह नहीं रुके।
- 5 / 9
दरअसल फिल्म के उस सीन की मांग थी कि विनोद खन्ना डिंपल को किस करेंगे और फिर बाहों में भरकर सो जाएंगे। सीन पहले टेक मे शूट हो गया। लेकिन महेश भट्ट को इसमें कुछ कमी दिखी।
- 6 / 9
महेश भट्ट ने विनोद खन्ना और डिंपल से सीन दोबारा शूट करने को कहा। इस बार विनोद खन्ना ने जब डिंपल को किस करना शुरू किया तो फिर डायरेक्टर के कट बोलने के बाद भी नहीं रुके। वह सीन में इस कदर खो गए थे।
- 7 / 9
उस समय के मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उस सीन के बाद डिंपल इतना सहम गई थीं कि उन्होंने खुद को मेकअप रूम में बंद कर लिया और रोने लगीं।
- 8 / 9
बाद में जब महेश भट्ट और विनोद खन्ना को ये बात पता चली तो दोनों ने उनसे माफी मांगी।
- 9 / 9
Photos: Social media