फूट-फूट कर रो रही थीं ईशा देओल, बेटी को रोता देख भी स्टेज पर नाचती रहीं थी हेमा मालिनी
- 1 / 15
Hema Malini Dharmendra Daughter Esha Deol: हेमा मालिनी धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी हैं। पहली पत्नी को तलाक दिये बिना सनी देओल (Sunny Deol) के पिता ने हेमा मालिनी से ब्याह रचाया था। हेमा औऱ धर्मेंद्र (Dharmendra) की दो बेटियां हैं। बड़ी बेटी का नाम ईशा (Esha Deol) है और छोटी का नाम आहना देओल।
- 2 / 15
एक इंटरव्यू में हेमा मालिनी ने बताया था कि कैसे उनकी बेटी ईशा उनके लिए रोती रहीं और वह स्टेज पर डांस कर रही थीं।
- 3 / 15
दरअसल पूरा मामला तब का है जब ईशा 1 साल की थीं। तब हेमा मालिनी मैसूर में किसी स्टेज परफॉर्मेंस के लिए थीं।
- 4 / 15
- 5 / 15
लेकिन हेमा मालिनी की जिद के आगे उनकी मां को हारना पड़ा और ईशा भी फंक्शन में गईं।
- 6 / 15
हेमा मालिनी ने जैसे ही अपने परफॉर्मेंस के लिए स्टोज पर कदम रखा पीछे से ईशा जोर-जोर से रोने लगीं।
- 7 / 15
बेटी के रोने की आवाज सुन एक बार को हेमा मालिनी रुक गईं लेकिन उन्होंने सोचा कि नहीं परफॉर्म तो करना ही होगा। किसी तरह से हेमा मालिनी ने अपना ़डांस पूरा किया और फिर ईशा के पास पहुंचीं और उन्हें गोद में उठा लिया।
- 8 / 15
बता दें कि ईशा देओल अपनी मां हेमा मालिनी के साथ बहुत अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं। हाल ही में ईशा ने इससे जुड़ा एक किस्सा शेयर किया था।
- 9 / 15
ईशा ने बताया कि जब उनकी विदाई हो रही थी तब पापा धर्मेंद्र खूब रोए थे। उनके आंसू रुक ही नहीं रहे थे। लेकिन मां हेमा मालिनी ने खुद को कंट्रोल किये रखा।
- 10 / 15
बकौल ईशा हेमा मालिनी के लिए वह बहुत इमोशनल घड़ी थी औऱ वह खुद को मजबूत बनाए ऱखना चाहती थीं।
- 11 / 15
जब तक ईशा घर से विदा नहीं हो गईं हेमा मालिनी की आंखों से एक आंसू भी नहीं निकला।
- 12 / 15
लेकिन अगले दिन जब ईशा ने हेमा मालिनी को फोन किया तो वह खुद को रोक नहीं पाईं।
- 13 / 15
हेमा मालिनी फोन पर ईशा की आवाज सुन फूट-फूट कर रोने लगीं। शो में ईशा ने जब इस वाकये की याद दिलाई तो हेमा एक बार फिर से इमोशनल हो गईं और उनकरे आंसू छलक पड़े।
- 14 / 15
ईशा देओल के शादी की तस्वीर।
- 15 / 15
All Photos: Social media