मां हेमा मालिनी संग ऐसा सलूक देख भड़क गई थीं ईशा, सनी देओल की बहन ने यूं किया था रिएक्ट
- 1 / 11
Hema Malini Esha Deol: यूं तो धर्मेंद्र (Dharmendra) फिल्म इंडस्ट्री में अपने गुस्से के लिए चर्चित रहे हैं। लेकिन उनकी ये आदत उनके बच्चों में भी दिखाई देती है। जहां सनी देओल (Sunny Deol) पर्दे पर अपने गुस्से से लोगों का दिल जीतते आए हैं तो वहीं ईशा देओल (Esha Deol) के गुस्से को फैंस ने रियल लाइफ में भी देखा है।
- 2 / 11
दरअसल साल 2018 में हेमा मालिनी ने अपनी बेटी ईशा देओल के साथ लैकमे फैशनवीक में शिरकत की थी।
- 3 / 11
इस शो में हेमा और ईशा ने डिजायनर संजुक्ता दास के कपड़ों में रैम्प पर वॉक किया।
- 4 / 11
मां - बेटी का ये रैम्पवॉक लोगों को खूब पसंद आया और तालियां भी खूब बजीं।
- 5 / 11
सब कुछ सही से जा रहा था कि तभी कुछ ऐसा हुआ कि ईशा देओल भड़क गईं और मां हेमा मालिनी को लेकर कार्यक्रम से बाहर चली गईं।
- 6 / 11
दरअसल प्रोग्राम में जब प्रेस वालों हेमा मालिनी से उनसे स्टेज के अनुभव को लेकर पूछा तो उन्होंने कहा- ''मैं बेहद खुश हूं कि इतने वक्त बाद अपनी बेटी के साथ स्टेज पर आई हूं।''
- 7 / 11
इसके बाद हेमा मालिनी से ईशा की अपकमिंग वेब सीरीज 'केक वॉक' के बारे में पूछा गया तो हेमा ने कहा कि वेब सीरिज काफी शानदार है और इसके डायरेक्टर रामकमल हैं, जिन्होंने हेमा मालिनी की बायोग्राफी भी पब्लिश की है।
- 8 / 11
हेमा अभी मीडिया से बात कर ही रही थीं कि ऑर्गनाइजर ने उन्हें टोकते हुए कहा- ''प्लीज यह फिल्म का प्रमोशन नहीं, बल्कि फैशन शो और डिजाइनर से जुड़ी बात ही करें।''
- 9 / 11
इस बात पर ईशा देओल भड़क उठीं और माइक ऑर्गनाइजर को थमा कर वहां से चली गईं। इसके बाद उन्होंने मम्मी हेमा को भी अपने साथ चलने का इशारा किया और दोनों वहां से निकल गए।
- 10 / 11
बता दें कि ईशा देओल अब फिल्मों से लगभग दूर हो चुकी हैं। ईशा देओल ने बिजनेसमैन भरत तख्तानी से शादी रचाई है।
- 11 / 11
ईशा देओल और भरत तख्तानी के दो प्यारे से बच्चे हैं। (Photos: Social Media)