धर्मेंद्र की फोटो अपने साथ रखती थीं जया बच्चन, अमिताभ और हेमा मालिनी के सामने खोला था राज
- 1 / 8
Amitabh Bachchan Dharmendra Hema Malini Jaya Bachchan:शोले फिल्म में साथ काम करने वाले अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, हेमा मालिनी और धर्मेंद्र, ये चारों ही भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के बड़े नाम हैं। इन सबने अपने करियर में एक से बढ़कर एक कमाल की फिल्में दी हैं। अमिताभ ने जहां जया बच्चन से शादी की है तो वहीं धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से ब्याह रचाया है। निजी जीवन में इन चारों के बीच कमाल की बॉन्डिंग है।
- 2 / 8
शोले फिल्म के सालों बाद 2016 में ये चारों एक स्टेज पर साथ में मौजूद थे। इस ईवेंट में सबने एक दूसरे के लिए अपने प्यार को जाहिर किया था।
- 3 / 8
जया बच्चन ने बताया था कि धर्मेंद्र इकलौते ऐसे एक्टर रहे हैं जिनकी तस्वीर वह बचपन में अपने पास रखती थीं।
- 4 / 8
धर्मेंद्र की तारीफ में जया बच्चन ने आगे कहा था कि ये एक कमाल के को-एक्टर तो हैं ही साथ में बेहद शानदार इंसान भी हैं।
- 5 / 8
जया ने ये भी कहा कि हेमा मालिनी के लिए ये एक बहुत प्यारे पति भी हैं।
- 6 / 8
धर्मेंद्र ने भी जया बच्चन को अपनी छोटी बहन और बच्ची बताया था। धर्मेंद्र ने एक वाकया भी सुनाया जब फिल्म गुड्डी के सेट पर जया उनसे पहली बार मिलीं और बताया कि वह उनकी बड़ी फैन रही हैं।
- 7 / 8
धर्मेंद्र ने अमिताभ बच्चन को अपना छोटा भाई बताते हुए कहा कि ये इतना कुछ कर रहे हैं कि हम सबके लिए मिसाल बनती जा रही है।
- 8 / 8
बता दें कि धर्मेंद्र और जया बच्चन ने सबसे पहले गुड्डी फिल्म में साथ काम किया था।