
भैरों मार्ग पर सड़क का एक हिस्सा घंस जाने के कारण मंगलवार (22 मार्च) को आईटीओ चौराहा और सराय काले खान के निकट रिंग रोड मार्ग सहित मध्य दिल्ली के इलाकों में भारी यातायात जाम देखने को मिला। (एक्सप्रेस फोटो)

दिल्ली यातायात पुलिस ने बताया कि भैरों मार्ग पर सड़क का एक हिस्सा घंस गया है जहां पर कार्य प्रगति पर है। (एक्सप्रेस फोटो)

आईटीओ पर और आसपास के इलाकों एवं सराय काले खान के निकट रिंग रोड पर मंगलवार सुबह के व्यस्त समय के दौरान यातायात की रफ्तार धीमी रही और दोपहर 12 बजे तक यहां हालात ज्यादा बदतर हो गए जिसके कारण परिवहन व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गयी। (एक्सप्रेस फोटो)

इसके बाद विकास मार्ग और मध्य दिल्ली की अन्य सड़कों पर भी गाड़ियों की लंबी कतारें देखने को मिली। (एक्सप्रेस फोटो)

पुलिस (यातायात) के विशेष आयुक्त मुक्तेश्वर चंदर ने बताया, ‘‘स्थिति से निपटने के लिए जब तक काम पूरा नहीं हो जाता है तब तक रिंग रोड से मथुरा रोड तक यातायात को मोड़ दिया गया है।’’ (एक्सप्रेस फोटो)