‘पिता ने देश के लिए मेडल जीते और बेटी कर रही है देशद्रोहियों को सपोर्ट’
- 1 / 7
5 जनवरी को जेएनयू में हुई हिंसा का विरोध कर रहे छात्रों से कल शाम बॉलीवुड ऐक्ट्रेस दीपिका पादुकोण मिलीं। दीपिका के जेएनयू पहुंचने के बाद से ही सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा तेज हो गई है। जहां कई बॉलीवुड सितारे दीपिका के इस कदम की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं वहीं कुछ सितारे ऐसे भी हैं जो दीपिका के जेएनयू जाने को सही नहीं मानते। बता दें कि जेएनयू जाकर दीपिका घायल स्टूडेंट्स से मिलीं और इस घटना पर दुख जताया।
- 2 / 7
जेएनयू छात्रों के समर्थन में दीपिका पादुकोण को देख अनुराग कश्यप, रिचा चड्ढा, स्वरा भास्कर जैसे कई सितारों ने उनकी तारीफ की है।
- 3 / 7
वहीं एक्ट्रेस पायल रोहतगी ने दीपिका के इस कदम को गलत बताते हुए ट्वीट किया है- टराम राम जी, दीपिका पादुकोण के पिता ने देश के लिए मेडल जीता और वह देश तोड़ने वाली फोर्स के सपोर्ट में हैं। आखिरकार उन्होंने साबित कर दिया कि वह आलिया भट्ट की BFF हैं।'
- 4 / 7
इसी के साथ पायल ने #boycottchhapaak #DeepikaAtJNU को हैशटैग भी किया है।
- 5 / 7
बता दें कि दीपिका की फिल्म छपाक 10 जनवरी को रिलीज हो रही है।
- 6 / 7
जेएनयू छात्रों के साथ दीपिका को देख कुछ लोग सोशल मीडिया में छपाक ना देखने की अपील कर रहे हैं।
- 7 / 7
जेएनयू कैंपस पहुंच दीपिका ने कहा- यह देखकर मुझे गर्व होता है कि हम अपनी बात कहने से डर नहीं हैं। यह देखकर खुशी होती है कि लोग सामने आ रहे हैं और बिना किसी खौफ के अपनी आवाज उठा रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि यह जरूरी है कि लोग चुप न रहें, खुलकर अपने विचार व्यक्त करें।