-
Daljeet Kaur Death: पंजाबी फिल्मों की सुपरस्टार एक्ट्रेस रहीं दलजीत कौर (Punjabi Actress Daljeet Kaur) का गुरुवार देर रात निधन (Punjabi Actress Death) हो गया। वह 69 वर्ष की थी। पिछले कुछ समय से वह बीमार चल रही थीं। 70 से ज्यादा फिल्में करने वालीं दलजीत कौर (Who Is Daljeet Kaur) की निजी जिंदगी काफी मुश्किल रही थी। (Photo: @iamdaljeetkaur/facebook)
-
दलजीत कौर ने साल 1976 में पंजाबी फिल्म दाज से अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था। उसके बाद वह एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों में नजर आईं। (Photo: @iamdaljeetkaur/facebook)
-
दलजीत कौर ने करीब 10 हिंदी फिल्मों में भी काम किया। शोहरत हमेशा दलजीत कौर के आसपास ही रही। (Photo: @iamdaljeetkaur/facebook)
-
एक्टिंग में आने से पहले दलजीत कौर ने दिल्ली के प्रतिष्ठित लेडी श्रीराम कॉलेज से ग्रेजुएशन किया था। वह कबड्डी और हॉकी की नेशनल प्लेयर भी रही थीं। (Photo: @iamdaljeetkaur/facebook)
-
दलजीत कौर की शादी हरमिंदर सिंह देओल से हुई थी। एक सड़क हादसे में दलजीत ने हरमिंदर को खो दिया। पति के निधन के बाद दलजीत कौर ने फिल्मों में काम करना बंद कर दिया। (Photo: @iamdaljeetkaur/facebook)
-
असल जिंदगी में दलजीत कौर कभी मां नहीं बन पाईं। ताउम्र उनकी कोख सूनी रही। हालांकि अपनी आखिरी फिल्म सिंह वर्सेज कौर में वह गिप्पी ग्रेवाल की मां के रोल में नजर आई थीं। (Photo: @iamdaljeetkaur/facebook)
-
पिछले कुछ सालों से ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित दलजीत कौर लुधियाना में अपने भाई के साथ रह रही थीं। भाई के घर पर ही उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली। (Photo: @iamdaljeetkaur/facebook) -
(Photo: @iamdaljeetkaur/facebook)