
क्रिकेट जगत में जहां कुछ क्रिकेटर्स को उनके शानदार रिकॉर्ड्स और आक्रामक पारियों के लिए जाना जाता है तो वहीं कुछ ऐसे क्रिकेटर्स भी हैं जो अपने नाम की वजह से मशहूर हुए हैं। सज्जनों का खेल कहे जाने वाले क्रिकेट में कुछ ऐसे खिलाड़ी हुए हैं जिन्होंने अजीब नामों की वजह से सुर्खियां बटोरी हैं। अब आप लोग सोच रहे होंगे कि किसी खिलाड़ी के नाम में क्या रखा है, मतलब तो उसके खेल से होना चाहिए, तो आपको बता दें कि मतलब तो खेल से ही है, लेकिन उनके नाम है ही ऐसे जिन्हें सुनकर आपको हंसी जरूर आएगी। हम आपको सात ऐसे क्रिकेटर्स बारे में बताएंगे, जिनके नाम बाकी क्रिकेटर्स से हटकर हैं। इस लिस्ट में इंडिया के भी एक क्रिकेटर का नाम शामिल है। (आगे की स्लाइड्स में अजीब नामों वाले क्रिकेटर्स के बारे में जानिए)

क्विंटन डी कॉक- दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के विकेट कीपर और बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक का नाम इस लिस्ट में सबसे ऊपर है। इनका नाम पहली बार में सही तरीके से पढ़ने और उच्चारण करने में ज्यादातर लोगों से गलतियां होती हैं। हाल ही में डी कॉक का नाम ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर के साथ हुई बहस के कारण सुर्खियों में आया था। (एक्सप्रेस आर्काइव फोटो)

मार्टिन सूजी- इस लिस्ट में केन्या के क्रिकेटर मार्टिन सूजी का नाम दूसरे नंबर पर आता है। इनका पूरा नाम मार्टिन अरमॉन सूजी है। 46 वर्षीय इस पूर्व गेंदबाज ने केन्या के लिए 1996 से 2006 के बीच 64 अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच खेले। (फोटो सोर्स- वीडियो स्क्रीनशॉट)

सचिन बेबी- इस लिस्ट में तीसरा नाम भारतीय क्रिकेटर सचिन बेबी का आता है। बेबी बल्लेबाज हैं और कुछ मैचों मे इन्होंने गेंदबाजी भी की है। 29 वर्षीय यह क्रिकेटर केरल के लिए घरेलू मैच खेलते हैं। इन्होंने 2013 और 2016 में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से आईपीएल में खेला था, लेकिन इस बार सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से यह आईपीएल खेलेंगे। (एक्सप्रेस आर्काइव फोटो)

दीपक चुडास्मा- केन्या के पूर्व क्रिकेटर दीपक चुडास्मा का नाम इस लिस्ट में चौथे नंबर पर आता है। 54 वर्षीय इस खिलाड़ी का पूरा नाम दीपक ननलाल चुडास्मा है। (फोटो सोर्स- वीडियो स्क्रीनशॉट)

मिशेल बीयर- ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर मिशेल बीयर का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। 33 वर्षीय इस क्रिकेटर ने 3 जनवरी 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ मैच खेलते हुए टेस्ट में पदार्पण किया था और उन्होंने वेस्ट इंडीज के खिलाफ 15 अप्रैल 2012 में आखिरी मैच खेला था। (फोटो सोर्स- वीडियो स्क्रीनशॉट)

जैक्सन बर्ड- ऑस्ट्रेलिया के 31 वर्षीय क्रिकेटर जैक्सन बर्ड का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। इन्होंने 26 दिसंबर 2012 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच में डेब्यू किया था और घरेलू क्रिकेट में जैक्सन तस्मानिया की तरफ से खेलते हैं। (एक्सप्रेस फाइल फोटो)

मपूमेलेलो मबांग्वा- पूरी लिस्ट में अगर किसी क्रिकेटर का नाम सबसे ज्यादा अजीब है तो वह हैं जिम्बाब्वे के मपूमेलेलो मबांग्वा। मबांग्वा ने साल 1996 में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में डेब्यू किया था और 41 वर्षीय इस खिलाड़ी ने 19 सितंबर 2000 में न्यूजीलैंड के खिलाप आखिरी मैच खेला था। (फोटो सोर्स- वीडियो स्क्रीनशॉट)