लॉकडाउन: घर पर ही इस अंदाज में जुमे की नमाज अता करते दिखे BJP नेता शाहनवाज हुसैन
- 1 / 6
कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए देश 21 दिन के लॉकडाउन में है। इस दौरान लोगों के बिना बेहद आवश्यक कारण घर से निकलने की मनाही है। तमाम तरह के सार्वजनिक स्थलों पर धार्मिक आयोजन करने पर भी रोक है। इसी के मद्देनजर कई इस्लामिक संगठनों औऱ मौलानाओं ने लोगों को जुमे की नमाज घर पर ही अता करने की अपील की थी। ज्यादातर जगह लोगों ने इसका पालन भी किया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन भी अपने घर के अंदर ही जुमे की नमाज पढ़ते दिखे।
- 2 / 6
समाचार एजेंसी एएनआई ने शाहनवाज हुसैन के नमाज पढ़ने की तस्वीरें जारी की हैं।
- 3 / 6
शाहनवाज दिल्ली स्थित अपने आवास पर ही नमाज पढ़ते देखे जा सकते हैं।
- 4 / 6
बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन का ऐलान किया है। इसका कड़ाई से पालन भी कराया जा रहा है।
- 5 / 6
लॉकडाउन के ऐलान के बाद ये पहला जुमा था तो लोगों की नजर इसपर थी कि मस्जिदों में भीड़ इकट्ठा ना हो।
- 6 / 6
दिल्ली के जामा मस्जिद में भी चंद लोगों के साथ ही जुमे की नमाज अता की गई।