आमिर, रणबीर, प्रियंका जैसे स्टार्स के साथ काम कर चुकी हैं कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन वाइफ सुमोना, जानें अन्य FACTS
- 1 / 9
कपिल के शो में उनकी पत्नी का रोल करने वाली सुमोना चक्रवर्ती के कॉमेडी शो से जाने की खबरों के बारे में तो आपने खूब पढ़ा होगा, लेकिन यहां आपको उनकी पर्सनल लाइफ से लेकर टेलिविजन लाइफ के बारे में बता रहे हैं।
- 2 / 9
24 जन 1986 को यूपी की राजधानी लखनऊ में जन्मी सुमोना न सिर्फ एक्टिंग का शौक रखतीं हैं बल्कि उन्हें स्वीमिंग, सिंगिंग, पेंटिंग और डांसिग की भी शौकीन हैं।
- 3 / 9
स्कूली टाइम में सुमोना मॉडलिंग करती थीं। उन्होंने अपने फिल्मी करिअर की शुरुआत आमिर- मनीषा की मूवी मन से की थी। जिसमें वे बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस के रूप में नजर आईं थीं।
- 4 / 9
इसके बाद उन्होंने टेलिविजन के धारवाहिक शो की दुनिया में कदम रखा। सिमोना ने कसम से, नीर भरे तेरे नैना, सपनों से भरे नैना, बड़े अच्छे लगते हैं, कहानी कॉमेडी सर्कस की और जमाई राजा जैसे सीरियल्स में काम किया।
- 5 / 9
लेकिन उन्हें 2013-2016 Comedy Nights with Kapil के शो में जब काम करना शुरू किया, तो बॉलीवुड खबरों में चर्चा का विषय बन गई।
- 6 / 9
सुमोना ने मन के अलावा विद्यार्थी, आखिरी डिजीसन में काम किया।
- 7 / 9
सुमोना को रणबीर कपूर और प्रियंका चोपड़ा की बर्फी में अहम भूमिका मिली।
- 8 / 9
बात अगर सिमोना चक्रवर्ती के ब्वॉयफ्रेंड की करें वे सम्राट मुखर्जी हैं, जो कि बॉलीवुड की अभिनेत्री काजोल के कजिन भाई हैं यानी अभिनेता अजय देवगन के साले है।
- 9 / 9
इन दोनों कि नजदीकियो के बाद शादी के भी चर्चे चल रहे थे। लेकिन बाद में सुमोना ने चुप्पी तोड़ते हुए इस खबर पर यह कहते हुए विराम लगा दिया कि वे उनके फैमिली फ्रेंड हैं। सुमोना ने कहा उन दोनों में शादी को लेकर कोई बात नहीं हुई है और न ही आने वाले समय में फिलहाल ऐसा कोई सीन है। वे उनसे उम्र में भी काफी बड़े हैं।
No Comments.