200 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार वाली ट्रेनें चलाएगा चीन, जानें क्या है Maglev ट्रेन्स की खासियत
- 1 / 5
चीन के इंजीनियर्स एक ऐसी रेलगाड़ी का निर्माण कर रहे हैं जिसकी रफ्तार 200 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। चीन की साल 2020 की शुरुआत तक 'मैग्लेव रेलगाड़ी' को ट्रैक पर दौड़ाने की योजना है। यह रेलगाड़ी बिना ड्राइवर के तेज स्पीड में यात्रियों का सफर कराएगी। बता दें कि इस तरह के मैग्नेटिक लेविटेशन यानी मैग्लेव ट्रेनें 200 से लेकर 600 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने में भी सक्षम हैं। यह जमीन से करीब 10 सेमी की ऊंचाई पर चलेगी। चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार ट्रेन बनाने वाली सीआरआरसी झुझोउ लोकोमोटिव कंपनी लिमिटेड के हवाले से बताया गया कि एक बार इसका परिचालन शुरु हो जाए तो ये चीन में व्यावसायिक उपयोग के लिए सबसे तेज मैग्लेव रेलगाड़ियां होंगी। जानिए इस ट्रेन की खूबियां। (All Pics- Youtube)
- 2 / 5
जानकारी के लिए आपको बता दें कि सीआरआरसी लोकोमोटिव मैग्लेव गाड़ी को विकसित करने के प्रयासों की अगुवाई कर रही है। कंपनी के चेयरमैन झोउ क्विंगहे का कहना है कि रेलगाड़ी को तेज गति से चलाने में सक्षम बनाने के लिए नई प्रौद्योगिकियों का उपयोग किया जा रहा है।
- 3 / 5
चीन में बनने वाली नई मैग्लेव ट्रेनें शक्तिशाली तकनीकी से लैस होंगी। इन ट्रेनों में यात्रियों की सुरक्षा का पूरा खयाल रखा जाएगा। 2020 तक 200 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ने वाली ट्रेनें चीन के शहरों में भी चलने लगेंगी। इस ट्रेन में रिफाइन्ड मॉनिटरिंग टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया गया है, जो आपातकाल के दौरान ट्रेन की रफ्तार को ऑटोमैटिक धीमा कर देगा।
- 4 / 5
चीन द्वारा निर्मित होने वाली दुनिया की पहली मैग्लेव ट्रेन होगी जो कि 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी। यह ट्रेन पहाड़ी क्षेत्रों में यात्रियों का सफर सुगम बनाएगी।
- 5 / 5
बता दें कि मौजूदा वक्त में चीन के पास दुनिया का सबसे बड़ा उच्च गति रेल नेटवर्क है। 22,000 किलोमीटर का यह नेटवर्क चीन के विभिन्न प्रमुख शहरों को जोड़ता है। चीन में कुल आबादी के लगभग 60 प्रतिशत लोग ट्रेन का सफर करते हैं।