
पश्चिम बंगाल के बशीरहाट से तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सासंद नुसरत जहां (Nusrat Jahan) सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहती हैं। वह आए दिन अपनी तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। हाल ही में नुसरत जहां ने अपनी कुछ बचपन की तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में वह अपनी मां के साथ नजर आ रही हैं। नुसरत जहां की ये तस्वीरें वायरल हो रही हैं।

इन तस्वीरों को नुसरत जहां ने रविवार 10 मई को मदर्स डे के मौके पर शेयर किया था।

तस्वीरों को पोस्ट कर नुसरत जहां ने लिखा था कि आज मैं जो कुछ भी हूं वह अपनी मां की बदौलत ही हूं।

नुसरत जहां की ये तस्वीरें फैंस को काफी पसंद आ रही हैं। फैंस कमेंट कर नुसरत को ढेरों कॉम्प्लिमेंट्स भी दे रहे हैं।

बता दें कि नुसरत जहां राजनीति के साथ ही फिल्मों में भी काम करती हैं। बांग्ला फिल्म इंडस्ट्री में उनकी गिनती सुपरहिट अभिनेत्रियों में होती है।

नुसरत जहां की लोकप्रियता को देखते हुए ही टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी ने उन्हें साल 2019 में लोकसभा चुनाव में उतारा था।

(सभी तस्वीरें: Nusrat Jahan Instagram)