CBSE Board 10वीं के रिजल्ट घोषित, जानें कहां और कैसे देखें अपना CGPA!
- 1 / 7
CBSE 10th Result 2017 Date: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित 10वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजों का करीब 9 लाख लोग इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अभी तक परीक्षा रिजल्ट घोषित होने की तारीख की घोषणा नहीं की गई है। हालांकि अब जल्द ही परीक्षार्थियों का इंतजार खत्म हो जाएगा।
- 2 / 7
CBSE 10th Result 2017 Date: टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक बोर्ड अधिकारियों ने बताया है कि परीक्षा के नतीजे कल यानि 3 जून को जारी किए जा सकते हैं। हालांकि बोर्ड का कहना है कि परीक्षा के नतीजे जारी होने से पहले आधिकारिक सूचना जारी कर दी जाएगी।
- 3 / 7
CBSE 10th Result 2017 Date: बोर्ड परीक्षा के नतीजे देखने के लिए cbse.nic.in, cbseresults.nic.in के साथ साथ अन्य वेबसाइट results.gov.in और results.nic.in पर भी नजर रखें। उम्मीदवार इन वेबसाइटों से अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
- 4 / 7
CBSE 10th Result 2017 Date: पिछले साल 1491293 उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था, जिसमें 168541 ने 100 सीजीपीए हासिल की थी। वहीं इसमें 96.21 फीसदी उम्मीदवार पास हुए थे।
- 5 / 7
CBSE 10th Result 2017 Date: गौरतलब है कि बोर्ड ने हाल ही में 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी किए थे और हर बार 12वीं के कुछ दिन बाद 10वीं परीक्षा के नतीजे भी जारी कर दिए जाते हैं। बोर्ड ने इस बार मॉडरेशन को लेकर हाईकोर्ट के फैसले के बाद नतीजे जारी किए थे।
- 6 / 7
CBSE 10th Result 2017 Date: इस बार 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट पिछले साल के मुकाबले कम रहा था, इस बार 1.03 फीसदी उम्मीदवार कम पास हुए थे। इस बार 82.02 फीसदी विद्यार्थी सफल हुए हैं, जबकि 2016 में 83.05 बच्चे पास हुए थे।
- 7 / 7
CBSE 10th Result 2017 Date: कैसे देखें रिजल्ट- वेबसाइट से रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले वेबसाइट पर लॉग ऑन करें। उसके बाद होम पेज पर परीक्षा के रिजल्ट से जुड़ा लिंक दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करें। उसके बाद वेबसाइट की ओर से जानकारी भर दें और सब्मिट कर अपना रिजल्ट देख लें।