CAT 2016 Exam: 22 सितंबर है कैट 2016 के रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख, इस बार हुए ये बड़े बदलाव
- 1 / 6
CAT 2016: बिजनेस स्टडी के लिए आईआईएम में दाखिला लेने के लिए परीक्षा भाग लेने वाले उम्मीदवारों के लिए इस बार नियमों में कुछ बदलाव किए गए हैं। बिजनेस स्कूल में एडमिशन में दाखिले के लिए होने वाला टेस्ट कैट 4 दिसंबर 2016 को आयोजित किया जाना है। आईआईएम बैंगलोर की ओर से जारी की गई एक प्रेस कांफ्रेंस के अनुसार इस बार दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए कई कदम उठाए गए हैं।
- 2 / 6
CAT 2016: इस बार प्रश्न पत्र से लेकर परीक्षा केंद्रों पर भी दिव्यांग जनों के लिए कई बदलाव किए गए हैं। इस बार दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए परीक्षा केंद्रों पर हेल्प डेस्क भी होगी। बता दें कि इस परीक्षा का 22 सितंबर 2016 को रजिस्ट्रेशन खत्म होने वाले हैं।
- 3 / 6
CAT 2016: कैट 2016 परीक्षा के संयोजक राजेंद्र के बंदी का कहना है कि पिछले सालों की तरह इस बार भी कई लोगों ने परीक्षा के लिए आवेदन किए हैं जो कि लगातार बढ़ रहे हैं। साथ ही उन्होंने परीक्षार्थियों की सहूलियत के लिए कई बदलाव किए हैं।
- 4 / 6
CAT 2016: बताया जा रहा है कि पहली बार कैट परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के बाद भी कोई गलती हो तो उसमें बदलाव कर सकते हैं। उम्मीदवार अपने नंबर, कार्य का अनुभव और प्रोग्राम आदि में हुई गलती ठीक कर सकते हैं। हालांकि इसके अलावा कोई भी गलती ठीक नहीं की जा सकती।
- 5 / 6
CAT 2016: वहीं जिन उम्मीदवारों को आंखों से नहीं दिखता उनके लिए भी पूरी तरह से विजुअल सवालों की जगह दूसरे सवाल दिए जाएंगे। जैसे ग्राफ, नक्शा, फोटो आदि से संबंधित सवालों के लिए दूसरे सवाल होंगे।
- 6 / 6
CAT 2016: साथ ही दिव्यांग उम्मीदवारों को परीक्षा के दिन टेस्ट रजिस्ट्रेशन के लिए परीक्षा शुरू होने से पहले 15 मिनट का अधिक समय दिया जाएगा। हर परीक्षा केंद्र पर दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए कोर्डिनेटर रहेंगे और इन उम्मीदवारों के लिए व्हील चेयर का इंतजाम भी होगा।
No Comments.