Cannes 2019 के रेड कार्पेट पर दीपिका पादुकोण का जलवा, ब्लैक एंड व्हाइट में दिखाया स्वैग, देखें Photos
- 1 / 9
Cannes Film festival 2019: पेरिस में जारी कान फिल्म फेस्टिवल 2019 में जहां एक ओर प्रियंका एक अपने सिंपल लुक के जरिए तारीफें बटोर रही हैं तो वहीं दीपिका का स्टायलिश अंदाज भी फैंस को काफी पसंद आ रहा है। सोशल मीडिया पर दीपिका की तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं। तस्वीरों में दीपिका एलीगेंट लुक में दिख रही हैं। कान में दीपिका ने व्हाउट और ब्लैक कलर के कॉम्बिनेशन का डिजाइनर गाउन पहना, जिसे देख हर किसी की निगाहें उन पर ठहरी रहीं। इस फेस्टिवल में दीपिका ने अपने अंदाज में आए हुए मेहमानों का अभिवादन किया। रेड कार्पेट में दीपिका की खूबसूरती वाकई देखने लायक थी। बता दें कि दीपिका काफी दिन पहले से ही कान फिल्म फेस्टिवल की तैयारी में जुटी थीं, जिसके बारे में उन्होंने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर कर बताया था, जिनमें वह एक्सरसाइज करते दिख रही थीं। अब दीपिका अपने ग्लैमरस लुक के जरिए फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच रही हैं। आइए देखते हैं मेट गाला के बाद कान में कितनी गॉर्जियस दिखीं दीपिका। (All Pics- Instagram Deepika Padukone)
- 2 / 9
दीपिका ने मेट गाला में भी अपने परफोर्मेंस से सभी को इंप्रेस किया था और अब वह कान फेस्टिवल के जरिए सभी को अपनी ओर रिझा रही हैं।
- 3 / 9
दीपिका की हाई स्टिट डिजाइनर ड्रेस और हाई पोनी हेयरस्टाइल ने सबको उन्हें निहारने पर मजबूर कर दिया।
- 4 / 9
दीपिका ने इस दौरान आउटफिट्स को छोड़ सारी एक्सेसरीज लॉरियल की प्रयोग की, जिसमें मेकअप, हेयरस्टाइल जेल इत्यादि शामिल हैं। 16 मई को दीपिका की रेड कार्पेट पर धमाकेदार एंट्री हुई।
- 5 / 9
इस गाउन के साथ उन्होंने ट्रांसपेरेंट इयरिंग पहने, जिसमें उनकी खूबसूरती में मानो चार चांद लगा दिए हों।
- 6 / 9
दीपिका के रिवर्स कैट आई मेकअप पर सबका ध्यान गया, जिसमें वह बेहद खूबसूरत दिख रही हैं।
- 7 / 9
कान के दौरान पोज देतीं दीपिका।
- 8 / 9
अपने चाहने वालों को फ्लाइंग किस देतीं दीपिका।
- 9 / 9
दीपिका का स्टाइलिश अंदाज।
No Comments.