-
Bollywood Actresses Education: परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) जैसे कई बॉलीवुड एक्टर्स हैं जो काफी पढ़े लिखे हैं। वहीं कुछ एक्टर्स ऐसे हैं जो ग्रेजुएशन तक नहीं कर पाए। इनमें से कुछ ने कॉलेज में एडमिशन तो लिया लेकिन फिर एक्टिंग या मॉडलिंग के लिए बीच में ही पढ़ाई छोड़ दी। आइए डालते हैं एक नजर (Photo: Social Media):
-
Deepika Padukone: दीपिका पादुकोण ने बेंगलुरु के माउंट कार्मेल स्कूल से इंटर करने के बाद खुद को इग्नू के ग्रेजुएशन कोर्स में एनरोल किया था। लेकिन मॉडलिंग असाइनमेंट्स के कारण उन्होंने ग्रेजुएशन बीच में ही छोड़ दिया। (Photo: Deepika Padukone Instagram)
-
Priyanka Chopra: प्रियंका चोपड़ा ने बरेली के आर्मी पब्लिक स्कूल से इंटर किया। इंटर के बाद वह क्रिमिनल साइकोलॉजिस्ट बनना चाहती थीं लेकिन कॉलेज ना जा सकीं। उन्होंने मॉडलिंग की तरफ रुख कर लिया और मिस वर्ल्ड बनने के बाद एक्टिंग में आ गईं। (Photo: Priyanka Chopra Instagram)
-
Katrina Kaif: कैटरीना कैफ का बचपन काफी मुश्किलों भरा रहा। माता पिता के तलाक के बाद कैटरीना अपनी मम्मी के साथ रहीं। मां के व्यवसाय की मजबूरियों के चलते कैटरीना कभी स्कूल नहीं जा पाईं। उन्हें पढ़ाने घर पर टीचर आया करते थे। (Photo: Katrina Kaif Instagram)
-
Kareena Kapoor Khan: करीना कपूर ने मुंबई के वेल्हम गर्ल्स स्कूल से बारहवीं के बाद मीठीबाई कॉलेज के लॉ कोर्स में एडमिशन लिया था। लेकिन जब वह सेकंड ईयर में थीं तभी उन्हें फिल्मों से ऑफर आने लगे। करीना ने वकालत बीच में छोड़ दी और एक्ट्रेस बन गईं। (Photo: Kareena Kapoor Instagram)
-
Aishwarya Rai Bachchan: ऐश्वर्या बAishचपन से पढ़ने में बहुत तेज थीं। इंटर में उनके 90 प्रतिशत से ज्यादा मार्क्स आए थे। स्कूलिंग के बाद ऐश्वर्या ने रचना संसद यूनिवर्सिटी से बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर कोर्स में एडमिशन लिया लेकिन फिर पहले साल के बाद ही उन्होंने कॉलेज और कोर्स दोनों छोड़ दिया और मॉडलिंग करने लगीं। (Photo: Screen Grab)
-
Alia Bhatt: आलिया भट्ट ने मुंबई के जमनाबाई नरसी स्कूल से इंटर तक की पढ़ाई की। उसके बाद उन्होंने खुद को कॉलेज में एनरोल किया। लेकिन कॉलेज में एडमिशन लेने के बाद ही उन्हें स्टूडेंट ऑफ द ईयर ऑफर हो गई और उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी। (Photo: Alia Bhatt Instagram)
-
Esha Deol: ईशा देओल ने भी स्कूलिंग के बाज मुंबई के मीठीबाई कॉलेज में ग्रेजुएशन में दाखिला लिया था। लेकिन सेकंड ईयर में उन्होंने कॉलेज छोड़ दिया और फिल्मों में आ गईं। (Photo: Esha Deol Instagram)
