आरती से नौकर ने की थी रेप की कोशिश, भाभी कश्मीरा बोलीं- पता रहता तो जान से मार देती
- 1 / 8
मशहूर कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की बहन औऱ गोविंदा की भांजी आरती सिंह इन दिनों कलर्स टीवी के रियालिटी शो बिग बॉस 13 में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रही हैं। शो में आरती ने बताया कि जब वह 13 साल की थीं तब उन्हें घर में बंद करके नौकर ने उनके साथ रेप करने की कोशिश की थी। आरती के इस खुलासे से हर कोई हैरान दिखा। आरती की आपबीती पर अब उनकी भाभी एकट्रेस कश्मीरा शाह का बयान आया है।
- 2 / 8
एंटरटेनमेंट पोर्टल पिंकविला से बात करते हुए कश्मीरा ने इस बारे में कहा, 'मुझे इस बारे में बिल्कुल भी नहीं पता था। कृष्णा और मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी। अब जब मैं आरती से इस बारे में बात करूंगी तब सारी चीजें क्लीयर होगी। लेकिन मुझे यह जानकर काफी दुख हुआ है। काश वह मुझे इस बारे में बताती।'
- 3 / 8
कश्मीरा ने आगे कहा, 'जिसने भी आरती का शोषण किया है अगर मुझे वह मिला तो मैं उसे मार दूंगी। मैं ऐसी इंसान हूं जो पीड़ितों के लिए खड़ी होती है, लेकिन मैं यह नहीं जानती थी कि मेरे परिवार में ही कोई पीड़ित है।'
- 4 / 8
बता दें कि शो में आरती ने कहा था कि बचपन में एक दिन वो अपने घर में अकेली थीं और उनके नौकर ने उनके साथ रेप करने की कोशिश की थी, तब उन्होंने बहुत मुश्किल से खुद को बचाया था।
- 5 / 8
शो में आरती जब आपबीती सुना रही थीं तब वो कांप रही थीं।
- 6 / 8
आरती ने शो में ये भी बताया था कि इस हादसे के बाद कई साल तक उन्हें पैनिक अटैक आते रहे। इस कंडीशन से बाहर निकलने में उनकी मां और भाई ने उनकी मदद की थी।
- 7 / 8
शो में जल्द ही फैमिली राउंड आने वाला है जिसमें सभी कंटेस्टेंट्स के घरवाले उनसे मिलने जाते हैं।
- 8 / 8
पहले खबर आई थी कि कृष्णा घर में बहन से मिलने जाएंगे, लेकिन दूसरे चैनल के साथ कॉन्ट्रैक्ट के चलते वो बिग बॉस नहीं जा पाएंगे। ऐसे में आरती की भाभी कश्मीरा शो में जा सकती हैं।