
कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म भूल भुलैया 2 रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म के ट्रेलर में जहां एक तरफ मंजुलिका सबको डराती नजर आ रही है, वहीं कार्तिक और कियारा का रोमांस भी ऑडियंस को खूब पसंद आ रहा है। कार्तिक और कियारा पहले ऐसे कलाकार नहीं हैं जो फिल्मों में भूतों का सामना कर रहे है, उनसे पहले भी कई कलाकार फिल्मी भूतों का सामना कर चुके हैं। आइये जानते हैं-

कार्तिक से पहले अक्षय कुमार भूल भुलैया फिल्म का हिस्सा थे। वह भी फिल्म के भूतिहा किरदार मंजुलिका का सामना करते नजर आए थे। साथ ही फिल्म में उनकी कॉमेडी को काफी पसंद किया गया था। (Photo: Akshay kumar instagram)

राजकुमार राव एक नहीं बल्कि दो फिल्मों में भूतों का सामना कर चुके हैं। पहले वह फिल्म स्त्री में तो फिर रूही में भूतों से निपटते दिखे थे। (Photo: Rajkumar Rao instagram)

बिपाशा को फिल्म राज में इसी तरह भूतों के बीच रहते और उनसे लड़ते हुए देखा गया था। इस फिल्म को ऑडियंस ने भी काफी पसंद किया था। (Photo: Bipasha Basu instagram)

श्रद्धा कपूर का किरदार भी फिल्म स्त्री में कुछ इसी तरह का था। उन्हें भूतों को भगाते हुए देखा गया था। यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। (Photo: Shraddha Kapoor instagram)

विकी कौशल की फिल्म भूत भी हॉरर फिल्म थी। यह फिल्म भले ही ज्यादा नहींं चली लेकिन इसमें विकी की एक्टिंंग को काफी पसंद किया गया था। (Photo: Vicky Kaushal instagram)

फिल्म 1920 भी हॉरर फिल्म थी जिसमें अदा शर्मा का सामना भूतों से होता है और फिर उन्हें बचाने की जंग शुरू होती है। यह फिल्म दर्शको को डराने में कामयाब रही थी। (Photo: Adah Sharma instagram)

आदित्य 2010 में रिलीज हुई फिल्म शापित में इस तरह का किरदार निभा चुके हैं जो अपनी गर्लफ्रेंड और परिवार को भूतों से बचाता नजर आता है। (Photo: Aditya Narayan instagram)