
Mulayam Singh Azam Khan Mayawati: मुलायम सिंह यादव के बेहद करीबी आजम खान (Azam Khan) समाजवादी पार्टी के बड़े नेता हैं। वह मुलायम के साथ ही अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की सरकार में भी मंत्री रहे। आजम खान अपनी राजनीति के साथ ही अपने विवादित बयानों के लिए भी कई बार चर्चा में रहे। ऐसा ही एक बयान था जब उन्होंने कह दिया था कि कलेक्टर से मायावती (Mayawati) के जूते साफ करवाऊंगा।


चुनाव प्रचार के दौरान एक सभा में वह अपने समर्थको से कहते दिखे थे कि सब लोग डटे रहो। कलेक्टर-पलेक्टर से मत डरियो, ये तन्खैय्या है। तन्खैय्यों से नहीं डरा जाता। (यह भी पढ़ें: जब अखिलेश और डिंपल के कारण अपने बॉडीगार्ड पर बुरी तरह भड़क गईं मायावती, जमकर लगाई थी डांट )

आजम खान ने आगे कहा था देखे हैं मायावती के कई फोटो, कैसे बड़े-बड़े अफसर रूमाल निकालकर उनकी जूतियां साफ करते हैं। उन्हीं से है गठबंधन, इन कलेक्टर से उन्हीं (मायावती) के जूते साफ कराऊंगा, अगर अल्लाह ने चाहा तो।

बता दें कि साल 2011 में जब मायावती यूपी की सीएम तीं तब उनका एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें उनका मुख्य सुरक्षा अधिकारी अपने रूमाल से उनकी जूतियां साफ करते दिखा था। इस वीडियो पर काफी हंगामा हुआ था। (यह भी पढ़ें: जेब से रूमाल निकाल मायावती की जूती साफ करने लगे थे DSP, बसपा चीफ ने देखा तक नहीं था )

आजम खान का भी यह बयान काफी वायरल हुआ। उनकी खूब निंदा भी हुई। फिलहाल आजम खान लंबे समय से अस्वस्थ हैं और लखनऊ के अस्पताल में अपना इलाज करवा रहे हैं। (यह भी पढ़ें: आजम खान से अफजाल अंसारी तक: यूपी से 6 मुस्लिम सांसद, जानिए किसके कितने बच्चे )


Photos: PTI And Social media