PHOTOS: Auto Expo 2016 में मारुति ने पेश की vitara brezza
- 1 / 5
देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने ‘ऑटो एक्सपो 2016’ में नई एसयूवी विटारा-ब्रेजा को पेश किया।
- 2 / 5
मारुति सुजुकी ने विटारा-ब्रेजा को पहली बार 2012 ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया था। तब इसे एक्सए-अल्फा नाम दिया गया था और बाद में इसका नाम बदलकर वायबीए कॉम्पैक्ट एसयूवी कर दिया गया।
- 3 / 5
मारुति का कहना है कि ब्रेजा का मतलब इटालियन में ताजी हवा है। विटारा ब्रेजा का डिजाइन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बिकने वाली ऑल-न्यू विटारा से प्रेरित है। इसमें एक फ्लोटिंग रूफ, स्लोपिंग रूफलाइन और एक जनरल ईजी डिजाइन है।
- 4 / 5
विटारा-ब्रेजा तीन ट्रिम लेवल और कुल 6 वेरिएंट में उपलब्ध होगी। सभी 1.3 लीटर मल्टीपल डीजल यूनिट से लैस होंगे। यही इंजन मारुति सुजुकी की ‘सिएज’ में प्रयोग किया जा रहा है।
- 5 / 5
इसका इंजन 89BHP की पावर जेनरेट करेगा, जबकि इसका टॉर्क 200 Nm का होगा। भारत में सबसे पहले विटारा-ब्रेजा का डीजल वर्जन उतारा जाएगा। इसके पेट्रोल वर्जन पर अभी काम चल रहा है।